FIFA WC 2018: इंग्लैंड के इस हीरोने अपने नाम दर्ज किया ये खास रिकॉर्ड
इंग्लैंड ने मंगलवार को फीफा विश्व कप के प्रीक्वार्टर फाइनल मुकाबले में कोलंबिया को हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। मॉस्को के स्पार्टक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने कोलंबिया को पेनल्टी शूट आउट में 4-3 से हराया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन के नाम एक रिकॉर्ड स्थापित हो गया।
गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच पहले हाफ का खेल गोलरहित रहा। दूसरे हाफ के 57वें मिनट में इंग्लैंड की तरफ से कप्तान हेरी केन ने पेनल्टी गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। वहीं, दूसरे हाफ के आखिरी क्षणों में यैरी मीना (90+3′) में शानदार गोल दागकर स्कोर को बराबरी पर ला दिया।
बता दें कि फुलटाइम तक दोनों टीमों का स्कोर 1-1 की बराबरी पर था। इसके बाद नतीजा के लिए एक्सट्रा टाइम का खेल कराया गया। 30 मिनट तक खेले गए इस मुकाबले में भी कोई नतीजा सामने नहीं आया तो फिर यह मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में चला गया, जहां इंग्लैंड ने कोलंबिया को 4-3 से हराकर फीफा विश्व कप 2018 के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।
दरअसल, कप्तान हैरी केन इंग्लैंड के विश्व कप में दूसरे सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड के ज्योफ हस्र्ट को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, अब केवल गैरी लिनेकर (10 गोल) उनसे आगे हैं।
इसके अलावा वह एक विश्व कप में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में भी गैरी लिनेकर (1986 विश्व कप, 6 गोल) के बराबर आ गए हैं।