बीते 24 घंटों में 12 हजार से ज्यादा नए कोरोना मरीज आये सामने, 91 लोगों की हुई मौत

पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ते कोरोना के नए मामलों की रफ्तार पर आज हल्की ब्रेक लगी है. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 12,286 नए मरीज सामने आए. वहीं पिछले 24 घंटों में 91 लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया. इसके साथ ही कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1,11,24,527 पर पहुंच गए. इनमें से 1,68,358 लोगों का अभी इलाज चल रहा है. कोरोना से देश में अब तक 1,57,248 लोगों की जान जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अबतक 1,48,54,136 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है.

दिल्ली में 175 नए मामले सामने आए, एक की मौत
दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 175 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नमूनों में संक्रमण की पुष्टि होने की दर बढ़कर 0.44 फीसदी हो गई है. स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामले बढ़ कर 6,39,464 हो गए हैं, जबकि मृतक संख्या बढ़ कर 10,911 पहुंच गई है. बुलेटिन के मुताबिक, एक दिन पहले 39,733 नमूनों की जांच की गई थी, जिनमें से 175 नए मामलों की पुष्टि हुई.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,397 नए मामले
महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,397 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 21,61,467 हो गए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई. विभाग ने कहा कि कोविड-19 से 30 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही मृतकों की संख्या 52,184 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में अब तक 20,30,458 मरीज ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 77,618 मरीज उपचाराधीन हैं.

राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमण के 119 नये मामले आए
राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमण के सोमवार को 119 नये मामले आए जिन्हें मिलाकर राज्य में अब तक संक्रमित हुए कुल मरीजों संख्या 3,20,455 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को 119 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 3,20,455 हो गई जिनमें से 1,304 उपचाराधीन हैं. उन्होंने बताया कि नये मामलों में जयपुर के 25, जोधपुर के 21,कोटा के 13, डूंगरपुर के नौ, उदयपुर के आठ, अलवर-भीलवाड़ा के सात-सात और बांसवाडा के पांच नये मरीज शामिल हैं.

E-Paper