स्लग-एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते ग्राम पंचायत अधिकारी को किया  रंगे हाथों गिरफ्तार

-प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम सम्मिल करने के लिये मांगे थे 20 हजार रुपये

एंकर–आज जनपद में एंटी करप्शन टीम ने प्रधानमंत्री आवास योजना में एक पात्र व्यक्ति का नाम सूची में सम्मिल करने के लिये ग्राम पंचायत अधिकारी को रंगे हाथों घुस लेते हुए छापा मारकर गिरफ्तार किया है।जिसकी सूचना मिलते ही पूरे जनपद में हड़कंप मच गया।वही एंटी करप्शन टीम ने कोतवाली में मामला दर्ज करा उसको पुलिस के हवाले कर दिया है।

Vol–मामला हरियावां ब्लाक के ग्राम भदेउरा निवासी आरिफ ने एंटी करप्शन टीम शाखा लखनऊ में जीआईजी को शिकायती पत्र देकर ग्राम पंचायत अधिकारी वीरेंद्र कुमार वर्मा की प्रधानमंत्री आवास योजना में सूची में नाम सम्मिल करने के नाम पर 20 हजार रुपये मांगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी।जिसके बाद आज कोतवाली शहर इलाके में स्थित एक होटल के पास एंटी करप्शन टीम प्रभारी सुंदर लाल सोलंकी ने ग्राम पंचायत अधिकारी वीरेंद्र कुमार वर्मा को 10 हजार रुपये घुस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।जिसके बाद टीम ने कोतवाली शहर में मामला दर्ज करा आरोपी घुसखोर ग्राम पंचायत अधिकारी को पुलिस के हवाले सौप दिया है।

बाइट–सुंदर लाल सोलंकी एंटी करप्शन टीम प्रभारी 

बाइट–आरिफ शिकायतकर्ता

Byte…Inchaj eti karapson

Bytte….Pidit

Visual…01..enti karapson raid live

Visual…02..enti karapson raid live

E-Paper