लुधियाना के मल्टीपर्पज स्कूल में 106 विद्यार्थियों के लिए कोरोना जांच सैंपलिंग की प्रक्रिया जारी

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मल्टीपर्पज में शनिवार तीसरे दिन भी कोरोना जांच सैंपलिंग प्रक्रिया जारी रही। इस दिन स्कूल के 11वीं कक्षा के 106 विद्यार्थियों के सैंपल्स लिए गए। स्कूल में अभी केवल 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के ही सैंपल्स लिए जा रहे हैं जबकि 12वीं कक्षाओं के टेस्ट पेंडिंग है। बात अगर ग्यारहवीं कक्षा की ही करें तो स्कूल में इस कक्षा के एक हजार के करीब विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। तीन दिनों में अब तक स्कूल के 320 विद्यार्थियों के कोरोना जांच सैंपल्स लिए जा चुके हैं।

स्कूल के स्टाफ की बात करें तो शुक्रवार ही स्कूल के 42 अध्यापकों, दर्जा चार, मिड डे कुक इत्यादि के सैंपल्स लिए जा चुके हैं। स्कूल में वीरवार काे जिन 120 विद्यार्थियों के सैंपल्स लिए गए थे, उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।  वहीं बता दें कि पिछले दिनों स्कूल का एक लेक्चरर और विद्यार्थी कोरोना संक्रमित हो चुका है। स्कूल प्रिंसिपल नवदीप ने कहा कि सेहत विभाग को चाहिए कि स्कूल में सैंपलिंग प्रक्रिया बढ़ाए क्योंकि रोजोना 100 विद्यार्थियों के ही टेस्ट हो पा रहे हैं जबकि 11वीं कक्षा में ही एक हजार के करीब विद्यार्थी है। 11वीं के बाद ही 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के कोरोना जांच टेस्ट हो पाएंगे।

E-Paper