Redmi 9 Power का नया वेरिएंट भारतीय बाजार में हुआ लॉन्च, बिक्री आज से शुरू, जानिए कीमत

Mi India के सब-ब्रांड  Redmi ने पॉप्युलर स्मार्टफोन Redmi 9 Power के नये वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज को लॉन्च कर दिया है। यह Redmi का एक अफोर्डेबल स्मार्टफोन है, जो 6000mAh की बड़ी बैटरी और 48MP क्वाड कैमरे के साथ आता है। बता दें कि इससे पहले Redmi 9 Power के 4GB रैम 64GB स्टोरेज और 4GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। जबकि 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 11,999 रुपये में आएगा। 

कीमत और ऑफर 

Redmi 9 Power का नया 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को भारत में 12,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन चार कलर ऑप्शन माइटी ब्लैक,  ब्लेजिंग ब्लू, फेयरी रेड और इलेक्ट्रिक ग्रीन में आएगा। फोन को Mi.com, Amazon India, Mi Homes और Mi Studios से खरीदा जा सकेगा। फोन की बिकरी 22 फरवरी यानी आज दोपर 12 बजे से शुरू हो गई है। फोन जल्द ही 10,000+ से रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 

स्पेसिफिकेशन्स 

Redmi 9 Power में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इसमें 400nits की ब्राइटनेस मिलेगी। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का सपोर्ट दिया गया है। फोन में वाटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन में प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm Snapdragon 662 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्राइड 10 बेस्ड MIUI 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा।

कैमरा 

फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 48MP का है। जबकि 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट दिया गया है। वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है। फोन में पावरबैकअप के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जर के साथ आएगी। Redmi 9 Power में रिवर्स वायर चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। 

कनेक्टिविटी 

Redmi 9 Power में सिक्योरिटी फीचर के तौर पर फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन का डायमेंशन 162.3 x 77.3 x 9.6mm है। जबकि फोन का वजन 198 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए Redmi Power 9 स्मार्टफोन में स्टीरियो स्पीकर,  3.5mm हेडफोन जैक, वायरलेस नेटवर्क, ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मिलेगा। 

E-Paper