सोने-चांदी के भावों में लगातार गिरावट, जानिए ताजा भाव

अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे रहे हैं तो आपके लिए ये एक काफी अच्छा मौका साबित हो सकता है। सोने-चांदी के भावों  में लगातार गिरावट हो रही है। पिछले कई दिनों से लगातार सोने के भाव गिर रहे हैं। फिलहाल सोने  46,000 रुपए के प्रति 10 ग्राम के आस पास ट्रेड कर रहा है। 

इस हफ्ते सोना अबतक 1200 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है। चांदी भी हफ्ते भर में 2500 रुपये प्रति किलो तक टूट चुकी है। इस गिरावट के बाद सोने के दाम 8 माह के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए, जबकि चांदी वायदा 1 फीसदी गिरकर 68,479 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।

इस हफ्ते से अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को भी सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली। शुक्रवार को सोना 239 रुपये की गिरावट के साथ 45,568 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया। इससे पहले गुरुवार को सोने का मूल्य 45,807 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इससे पहले बुधवरा को सोने 46,187 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इससे पिछले मंगलवार को सोने का 46,819 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं सोमवार को सोना 46,909 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

वहीं शुक्रवार को चांदी की कीमत में भी भारी गिरावट देखने को मिली। दिल्ली में चांदी की कीमत 723 रुपये की भाव कमी के साथ 67,370 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई। जबकि गुरुवार को चांदी की कीमत 68,093 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। वहीं बुधवार को चांदी की कीमत 68,255 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी। मंगलवार को चांदी 69,513 रुपये प्रति किलोग्राम थी। सोमवार को चांदी 69,435 रुपये प्रति किलो था।

सोने के ऑल टाइम हाई से सोने की मौजूदा कीमत की तुलना करें तो पता चलता है कि सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट आ चुकी है। अभी सोने की कीमत 46,102 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि चांदी 68,239 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है। सोने ने अगस्त के महीने में अपना ऑल टाइम हाई छू लिया था। 

सोना 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक जा पहुंचा था। तब से अब तक सोना 10000 रुपये से सस्ता हो चुका है। चांदी ने भी अगस्त में अपना ऑल टाइम हाई छुआ था और वह 77,840 रुपये प्रति किलो के करीब जा पहुंची थी। तब से अब तक चांदी 9900 रुपये सस्ती हो चुकी है।

जानकारों की मानें तो कोरोना संक्रमण की चिंताएं अब लोगों के मन से दूर हो रही है। लिहाजा लोग अब सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने को नहीं खरीद रहे हैं। निवेशकों ने शेयर बाजार की ओर रुख किया है। आने वाले दिनों में कीमतें और गिर सकती है। 

दरअसल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट प्रस्ताव में सोने और चांदी पर आयात शुल्क में 5 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है। फिलहाल सोने और चांदी पर 12.5 फीसदी आयात शुल्क चुकाना पड़ता है। लेकिन अब एक अक्टूबर से सोने और चांदी पर सिर्फ 7.5 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी चुकानी होगी। इससे भी सोने और चांदी की कीमतों में कमी आएगी।

E-Paper