IPL की सभी टीमों के खिलाड़ियों की लिस्ट जारी, जानिए किस टीम में है कौन सा खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 14वें सीजन से पहले आयोजित हुए ऑक्शन में 6 टीमों ने अपने खिलाड़ियों का कोटा पूरा कर लिया है, लेकिन दो टीमें ऐसी हैं, जिनके पास 25-25 खिलाड़ नहीं हैं। इनमें एक टीम राजस्थान रॉयल्स है, जिसमें पास 24 खिलाड़ी हैं, जबकि दूसरी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है, जिसके पास कुल 22 खिलाड़ी हैं। हालांकि, इस वजह टीम को कोई परेशानी नहीं होगी।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ के मुताबिक, कम से कम 18 खिलाड़ी एक टीम के पास होने चाहिए, जबकि एक टीम में अधिकतम खिलाड़ियों की संख्या 25 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा एक टीम के पास 8 से ज्यादा विदेशी खिलाड़ी नहीं होने चाहिए। इसी को ध्यान में रखते हुए गुरुवार 18 फरवरी को आयोजित हुए ऑक्शन में टीमों ने जमकर बोली लगाई। आइए जानते हैं कि किस टीम के पास कौन सा खिलाड़ी है और किस टीम ने किस खिलाड़ी को कितने रुपये में खरीदा है।

मुंबई इंडियंस की टीम इस प्रकार है

रिटेन खिलाड़ी: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, क्रिस लिन, अनमोलप्रीत सिंह, सौरभ तिवारी, आदित्य तारे, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, अनुकूल रॉय, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, राहुल चाहर, जयंत यादव, धवल कुलकर्णी और मोहिसन खान

खरीदे गए खिलाड़ी: नैथन कुल्टर नाइल (5 करोड़), एडम मिल्ने (3.2 करोड़), पीयूष चावला (2.4 करोड़), जेम्स नीशम (50 लाख), युद्धवीर चरक (20 लाख), मार्को जैनसेन (20 लाख) और अर्जुन तेंदुलकर (20 लाख)

चेन्नई सुपर किंग्स इस प्रकार है

रिटेन खिलाड़ी: एमएस धौनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एन जगदीशन, फाफ डुप्लेसि, रितुराज गायकवाड़, सैम कुर्रन, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, मिचेल सैंटनर, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, इमरान ताहिर, आर साई किशोर, दीपक चाहर और लुंगी एनगिडी।

खरीदे गए खिलाड़ी: के गौतम (9.25 करोड़), मोइन अली (7 करोड़), चेतेश्वर पुजारा (50 लाख), के भगत वर्मा (20 लाख), हरी निशांत (20 लाख) और हरीशंकर रेड्डी (20 लाख)

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम इस प्रकार है

रिटेन खिलाड़ी: इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, नितीश राणा, शुभमन गिल, रिंकू सिंह, राहुल त्रिपाठी, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्युसन, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और टिम साइफर्ट।

खरीदे गए खिलाड़ी: शाकिब अल हसन (3.2 करोड़), हरभजन सिंह (2 करोड़), बेन कटिंग (75 लाख), करुण नायर (50 लाख), पवन नेगी (50 लाख), शेल्डन जैक्सन (20 लाख), वेंकटेश अय्यर (20 लाख) और वैभव अरोरा (20 लाख)

राजस्थान रॉयल्स की टीम इस प्रकार

रिटेन खिलाड़ी: संजू सैमसन (कप्तान), बेन सटोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, एंड्रयू टाय, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा और रोबिन उथप्पा।

खरीदे गए खिलाड़ी: क्रिस मौरिस (16.25 करोड़), शिवम दुबे (4.4 करोड़), चेतन सकारिया (1.2 करोड़), मुस्तफिजुर रहमान (1 करोड़), लियाम लिविंगस्टोन (75 लाख), आकाश सिंह (20 लाख), केसी करियप्पा (20 लाख) और कुलदिप यादव (20 लाख)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस प्रकार है

रिटेन खिलाड़ी: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडिक्कल, नवदीप सैनी, वॉशिंग्टन सुंदर, मोहम्मद सिराज, केन रिचर्डसन, एडम जैम्पा, जोश फिलीपी, शाहबाज अहमद और पवन देशपांडे।

खरीदे गए खिलाड़ी: काइल जैमीसन (15 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (14.25 करोड़), डैन क्रिस्टियन (4.8 करोड़), सचिन बेबी (20 लाख), रजत पाटीदार (20 लाख), मोहम्मद अजहरुद्दीन (20 लाख), सुयाश प्रभुदेसाई (20 लाख) और केएस भरत (20 लाख)

दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस प्रकार है

रिटेन खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, आर अश्विन, ललित यादव, हर्षल पटेल, आवेश खान, प्रवीण दुबे, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, क्रिस वोक्स और डैनियल सैम्स।

खरीदे गए खिलाड़ी: टॉम कुर्रन (5.25 करोड़), स्टीव स्मिथ (2.2 करोड़), सैम बिलिंग्स (2 करोड़), उमेश यादव (1 करोड़), रिपल पटेल (20 लाख), विष्णु विनोद (20 लाख), लुकमान मेरीवाला (20 लाख), एम सिद्धार्थ (20 लाख)

पंजाब किंग्स की टीम इस प्रकार है

रिटेन खिलाड़ी: केएल राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, मंदीप सिंह, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, प्रभसिमरन सिंह, मोहम्मद शमी, क्रिस जॉर्डन, दर्शन नालकंडे, रवि बिश्नोई, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार और इशान पोरेल।

खरीदे गए खिलाड़ी: झाय रिचर्डसन (14 करोड़), रिले मेरेडिथ (8 करोड़), शाहरुख खान (5.25 करोड़), मोइजेज हेनरिक्स (4.2 करोड़), डेविड मलान (1.5 करोड़), फैबियन एलेन (75 लाख), जलज सक्सेना (30 लाख), सौरभ कुमार (20 लाख) और उत्कर्ष सिंह (20 लाख)

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस प्रकार है

रिटेन खिलाड़ी: डेविड वार्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बासिल थंपी, भुवनेश्वर कुमार, जॉनी बेयरेस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी नटराजन, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, अब्दुल समद, मिचेल मार्श, जेसन होल्डर, प्रियम गर्ग और विराट सिंह

खरीदे गए खिलाड़ी: केदार जाधव (2 करोड़), मुजीब उर रहमान (1.5 करोड़) और जे सुचित (30 लाख)

E-Paper