पॉप्युलर Samsung Galaxy M21 स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती, जानिए नई कीमत

Samsung ने अपने पॉप्युलर स्मार्टफोन Galaxy M21 की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। Samsung Galaxy M21 को पिछले साल मार्च में लॉन्च किया गया था। लेकिन अब फोन की कीमत में 1000 रुपये की कटौती कर दी गई है। Samsung Galaxy M21 स्मार्टफोन का 6GB रैम और 128GB मॉडल 1000 रुपये की कटौती के बाद 11,999 रुपये में आएगा। जबकि 6GB रैम और 128GB मॉडल 14,999 रुपये की बजाय 13,999 रुपये में आएगा। MySmartPrice की रिपोर्ट के मुताबिक Samsung Galaxy M21 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती केवल ऑफ-लाइन स्टोर के लिए लागू होंगी। हालांकि स्मार्टफोन पहले की कीमत में ही ई-कॉमर्स Samsung वेबसाइट और Amazon India पर बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। 

स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy M21 स्मार्टफोन को पिछले साल मार्च माह में लॉन्च किया गया है। फोन दो कलर ऑप्शन मिडनाइट ब्लू और रेनेव ब्लैक में आएगा। Samsung Galaxy m21 में 6.4 इंच एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन कॉर्निंग गोरिल्ला 3 प्रोटेक्शन के साथ आएगा। फोन Exynos 9611 प्रोसेसर के साथ आएगा। फोन को माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकेगा। 

कैमरा और बैटरी 

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया  है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा। वही 8MP वाइड एंगल लेंस, 5MP डेप्थ सेंसर का सपोर्ट मिलेगा। फोन में वीडियोग्राफी और सेल्फी के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावरबैकअप के लिए फोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। यह फोन एंड्राइड 10 बेस्ड OneUI पर काम करेगा। फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट दिया गया है। फोन ऑलवेज ऑन डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आएगा। 

E-Paper