झारखंड: रानी चिल्ड्रन हॉस्पिटल के गार्ड ने महिला पुलिसकर्मी से की धक्का-मुक्की, मामले में दो गिरफ्तार

रांची के रानी चिल्ड्रन अस्पताल में महिला पुलिसकर्मी सुषमा लकड़ा के साथ धक्का-मुक्की की घटना हुई है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मेंस एसोसिएशन के सदस्य और कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची। मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, वहीं महिला पुलिसकर्मी को धक्का देनेवाले गार्ड को भी पकड़ा गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी को भी खंगाला और फुटेज लिया। मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाने के एसआइ ने बताया कि सुषमा लकड़ा जैप 10 में कार्यरत है।

वह अपने नवजात बच्चे को देखने के लिए अपने पति के साथ अस्पताल पहुंची थी। लेकिन उन्हें अस्‍पताल के अंदर जाने से रोका गया। इसके बाद विवाद हुआ और फिर विवाद मारपीट तक आ गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश में जुट गई। मौके पर पुलिस ने बताया कि फिलहाल जांच की जा रही है। वहीं पुलिस मेंस एसोसिएशन के राकेश कुमार ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन की तरफ से आए दिन शिकायतें आती है और पुलिस कर्मी पर हमला अस्पताल के मनमाने रवैये को दिखाता है।

E-Paper