टोल प्लाजा से गुजरने वाले 60% वाहनों में फास्टैग नहीं, रात 12 बजे के बाद भरना पड़ेगा दो गुना टोल टैक्‍स

टोल प्लाजा से गुजरने वाले 60 फीसद वाहनों में फास्टैग नहीं है। ऐसे वाहन चालकों को रात 12 बजे के बाद दोगुना टोल टैक्स भरना पड़ा। वहीं फास्टैग लगी गाडिय़ां 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बे-रोकटोक आगे बढ़ती रहीं। जिनकी गाडिय़ों में फास्टैग नहीं थे, उन्हें टोल टैक्स देने के लिए कतार में लगना पड़ा। इसकी वजह से बाइपास के एक छोर से विक्रमशिला सेतु तक रातभर गाडिय़ों की कतार लगी रही। घंटों जाम की स्थिति बनने से काफी परेशानी हुई।

तीन हजार वाहनों में फास्टैग नहीं

इधर, दोपहर एक बजे से रात बारह बजे तक गुजरने वाले पांच हजार वाहनों में से तीन हजार से अधिक वाहनों में फास्टैग नहीं था। बिना फास्टैग वाले वाहनों को छह लेन में दो लेन (अप-डाउन) से गुजारा जा रहा है।

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकार (एनएचएआइ) के अधिकारियों के अनुसार, टोल प्लाजा में इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन मशीन (ईटीसी) और सभी छह लेन में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। फास्टैग की अनिवार्यता के तहत सभी लेन में सेंसर लगाए गए हैं। सेंसर क्रास करते ही वाहनों के फास्टैग का पता लग जाता है। फास्टैग वाहनों को टोल प्लाजा से गुजरने के क्रम में रुकना नहीं पड़े, इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है। ईटीसी के तहत सभी लेन में सीसी कैमरे व सेंसर सहित 46 तरह के उपकरण लगाए गए हैं।

वाहनों को रोककर कराया जा रहा फास्टैग

वाहनों को रोककर फास्टैग कराया जा रहा है। इसके लिए टोल प्लाजा के पास पे-टीएम की व्यवस्था की गई है। वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर को पे-टीएम द्वारा फास्टैग करने का निर्धारित शुल्क पूरे देशभर में तीन सौ रुपये है। देर शाम सात बजे से देर रात तक डेढ़ सौ से अधिक गाडिय़ों में फास्टैग कराने की कार्रवाई की जा चुकी थी। इसके लिए टोल प्लाजा के पास पुलिस की व्यवस्था की गई है।

बिना फास्टैग वाले वाहनों को दोगुना लगेगा टोल टैक्स

1. कार, जीप, वैन व लाइट व्हीकल को 20 की जगह भरना होगा 40 रुपये टोल टैक्स

2. लाइट कॉमर्शियल, मिनी बस को 30 की जगह देना होगा 60 रुपये

3. बस, ट्रक से लेकर टू एक्सल व्हीकल को 65 रुपये की जगह 130 रुपये भरना होगा।

4. हैवी वाहनों को 105 रुपये की जगह 210 रुपये लगेगा

5. कॉमर्शियल थ्री एक्सल व्हीकल को 70 रुपये की जगह 140 रुपये भरना होगा टोल टैक्स।

क्‍या कहते हैं एनएचआइ के साइड इंजीनियर

एनएचआइ के साइड इंजीनियर मनीष कुमार ने कहा कि बिना फास्टैग वाले वाहनों को रात बारह बजे के बाद दोगुना टोल टैक्स भरना होगा। फास्टैग से वाहन मालिकों को फायदा है। 24 घंटे के दौरान अप-डाउन में वाहन मालिकों को 60 फीसद कम चार्ज लगेगा। प्लाजा के पास वाहनों को रोककर चालकों को हर हाल में फास्टैग कराने के बारे में बताया जा रहा है।

E-Paper