नीरव मोदी के खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस

पंजाब नेशनल बैंक के महाघोटालेबाज के मुख्य आरोपी नीरव मोदी पर जांच एजेंसियों ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की मंशा जाहिर की है. जिसे इस अंतरराष्ट्रीय एजेंसी ने मंजूरी दे दी है.  इंटरपोल के नोटिस में सभी सदस्य देशों से नीरव मोदी को तुरंत हिरासत में लेने या गिरफ्तार कर भारत की मदद करने की प्रार्थना है. 

सीबीआई ने मुंबई की विशेष अदालत में नीरव मोदी, उसके मामा मेहुल चोकसी, मोदी के भाई व बेल्जियन नागिरक निशाल मोदी और उसकी हीरा कंपनी के अधिकारी सुभाष परब के खिलाफ चार्जशीट दायर की हुई है और अब जांच एजेंसी को इंटरपोल का सहयोग भी मिलने की उम्मीद है. 15 फरवरी को सीबीआई ने इंटरपोल से ममद मांगी थी.

मामले में अब तक भारतीय जांच एजेंसिया देश में नीरव के कई ठिकानो पर छापामारी कर करोड़ों की रिकवरी कर चुकी है  वही नीरव दे देश छोड़ कर भाग जाने के कारण अब तक उसका गिरेबान कानून के हाथों से दूर है. अब जब इंटरपोल ने मदद का वादा किया है तो उम्मीद है कि जल्द ही नीरव पुलिस हिरासत में होगा.  

E-Paper