सेलिब्रिटी ट्वीट केस में महाराष्ट्र सरकार ने किया दावा- जांच में BJP आईटी सेल प्रमुख का नाम आया सामने

सेलिब्रिटी ट्वीट की जांच के लिए बीते दिनों कहा गया था। ऐसे में अब इन ट्वीट्स की जांच कर रही महाराष्ट्र सरकार ने कई अहम खुलासे कर दिए है। जी दरअसल महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने हाल ही में कहा कि, ‘जांच में भाजपा आईटी सेल के प्रमुख और 12 इंफ्लुएंसर के नाम सामने आए है।’ आप सभी को पता हो तो बीते दिनों ही वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। ऐसे में अब कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पहली बार मीडिया से बात करते नजर आए। इस दौरान उन्होंने यह साफ किया है कि, ‘उन्होंने कभी नहीं कहा कि सेलिब्रिटी की जांच होगी।’

इसके अलावा अनिल देशमुख ने यह भी कहा कि, ‘मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया, मैंने कभी नहीं कहा कि हस्तियों की जांच की जाएगी, लता मंगेशकर जी हमारे लिए भगवान हैं, पूरी दुनिया सचिन तेंदुलकर का सम्मान करती है।’ इसी के साथ आगे उन्होंने कहा, ‘हम भाजपा आईटी सेल की भूमिका की जांच कर रहे हैं, क्या ट्वीट उनके प्रभाव में किए गए थे या नहीं।’ आगे अपने बयान में बड़ा खुलासा करते हुए अनिल देशमुख ने कहा, ‘अब तक की जांच में भाजपा के शीर्ष आईटी प्रमुख और 12 इंफ्लुएंसर के नाम सामने आए हैं।’

क्या है पूरा मामला – जी दरअसल बीते दिनों किसानों के आंदोलन को लेकर जब विदेशी सेलेब्स ने ट्वीट किये तो बॉलीवुड की अनेक हस्तियों, क्रिकेटर्स समेत खेल जगत के कुछ जाने-माने लोगों की ओर से ट्वीट्स किए गए थे। सभी के ट्वीट्स काफी हद तक एक जैसे थे। ऐसे में मुंबई कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने आरोप लगाया था कि, ‘बीजेपी के दबाव में जानेमाने लोगों की ओर से ट्वीट किए गए।’ इसी आरोप को आधार मानते हुए महाराष्ट्र सरकार ने जांच के आदेश दिए थे। जांच के घेरे में अक्षय कुमार और साइना नेहवाल जैसे सेलेब्स शामिल रहे हैं।

E-Paper