69 हजार बेसिक शिक्षक भर्ती प्रकरण को लेकर दिव्यांग शिक्षक अभ्यर्थियों ने SCERT पर मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

69000 बेसिक शिक्षक भर्ती प्रकरण को लेकर चल रहा घमासान फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को दिव्यांग शिक्षक अभ्यर्थियों ने एससीईआरटी पर मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों के तेवर देख मौके पर भारी पुलिस बल भी मौजूद है।

अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रदेश में बेसिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत 6 जनवरी 2019 को हुई थी जिसका परिणाम 12 मई 2020 को जारी किया गया। भर्ती प्रक्रिया में अनंतिम चयन सूची 1 जून 2020 को जारी की गई जिसमें विभाग नियमों का ध्यान नहीं रखा। अभ्यर्थियों का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया के दो चरण पूरे कर लिए गए हैं जिसके तहत इन अभ्यर्थियों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है। इससे अभ्यर्थी काफी आहत हैं। सरकार द्वारा निर्धारित 69000 भर्ती प्रक्रिया का 60/65 कटऑफ उत्तीर्णनांक हासिल किया है।

अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर अभ्यर्थियों के अधिकारों का हनन हुआ, तो वे अनिश्चितकालीन धरने पर जाने का निर्णय ले सकते हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि बेसिक शिक्षा विभाग उनके मूल प्रवृत्तियों को देखकर उनकी जॉइनिंग करवाने का जल्द से जल्द शासनादेश जारी करें।

E-Paper