शादी समारोह में पुलिस की पिटाई

दरोगा का रिवॉल्वर महिलाओं ने छीना

एंकर–

उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब एक शादी समारोह में महिलाओं ने दरोगा का रिवॉल्वर छीन कर मारपीट की ,दरोगा के बिल्ले नोच डाले फिर क्या था, सूचना मिलते ही जनपद के सैकड़ो पुलिस कर्मियों ने मैरिज हाल को घेर लिया और जमकर बारातियों की पिटाई की 

वीओ 1

आप जिन पुलिस कर्मियों को मैरेज हाल के कैम्पस में देख रहे हैं ये वो घटना स्थल है जहाँ पुलिस का इकबाल ध्वस्त होते हुए लोगो ने देखा है 

दरअसल हरदोई के सुरसा थाने के पैरवकार के बेटे की शादी के दौरान किसी बात को लेकर नशे में बारातियों में दुल्हन पक्ष के लोगो से मारपीट की सूचना पर कोतवाली शहर के दरोगा संजय शर्मा एक सिपाही लेकर घटना स्थल पर गए लेकिन जैसे ही उन्होंने वहां मौजूद लोगों को समझाने का प्रयास किया.

 वहां मौजूद एक महिला ने दरोगा की गर्दन पकड़ ली और दूसरी महिला ने दरोगा संजय के साथ मारपीट करने के अलावा उनका सर्विस रिवॉल्वर छीन कर गायब कर दिया. ये हादसा होते के बाद जब सूचना थाने पहुंची तो आसपड़ोस के 6 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और कैंपस के गेट लॉक करके सैकड़ो पुलिस कर्मियों में रिवॉल्वर ढूंढने में कोई कोर कसर नही छोड़ी. सीओ सिटी ने कुछ बारातियों को पकड़ कर थाने पहुंचवाया और पूंछ तांछ करने के दौरान एक बराती को जमकर पीटा

वीओ 2

बिखरा हुआ भोजन ,टूटी कुर्सियां और सब कुछ अस्त व्यस्त सामान ये समझने के लिए  काफी  है कि इस मैदान  में कोई जंग लड़ी गयी हो. आपको बताते चले कि बाराती पक्ष में दूल्हे की पिता सुघड़ सिंह हरदोई के ही सुरसा थाने में पैरोकार हैं और ये बवाल मचाने के मास्टर माइंड भी बाराती पक्ष ने रात 1 बजे हरदोई के वैभव लॉन में जो उत्पात मचाया उसकी वजह नशा ही थी , वधू पक्ष के साथ शुरू हुई मारपीट  पुलिस कर्मियों की मारपीट तक पहुंच गई ये अपने आप मे बड़ी दहशत पैदा करने वाली बात थी .

दूल्हे के पिता सुघड़ सिंह और दूल्हे समेत कई बारातियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है 
मारपीट और सर्विस रिवॉल्वर की लूट के चलते पुलिस ने दोनों महिलाओं को भी हिरासत में लिया है
हालांकि पुलिस के अथक प्रयासों के बाद दरोगा का सर्विस रिवॉल्वर और 10 कारतूस पुलिस ने बरामद कर लिया है 
लेकिन इस घटना से एक बात जरूर समझ मे आई है कि पुलिस का घटता इकबाल जहां एक ओर सरकार को कमजोर कर रही है वही दूसरी ओर आतंक और दहशत पर लगाम कसने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है
खबर लिखे जाने तक पुलिस ने दूल्हे समेत कई लोगो को कोतवाली में बंद कर रखा था 
अब शादी के लिए दूल्हे को पुलिस छोड़ती है या नही ये आने वाला समय ही बताएगा
 
बाइट — ज्ञानंजय सिंह एएसपी 
बाइट — प्रदीप यादव – दुल्हन का भाई
E-Paper