अमीर हो या गरीब हर व्यक्ति को गरिमा पूर्ण जीवन जीने का है अधिकार: न्यायाधीश

हर व्यक्ति को गरिमा पूर्ण जीवन जीने का अधिकार है जिसकी गारंटी हमारा संविधान देता है। संविधान के इसी गारंटी को हम जिला प्रशासन के सहयोग से पूरा कर रहे हैं।उक्त बातें शुक्रवार को धनबाद सिविल कोर्ट में आयोजित विधिक सशक्तिकरण शिविर में में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बसंत कुमार गोस्वामी ने कही।

उन्होंने कहा कि प्रशासन  को समाज के हर व्यक्ति के प्रति संवेदनशील होना चाहिए। इस मौके पर न्यायाधीश श्री गोस्वामी ने तेजाब पीड़िता को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत साढे छह लाख रुपए का चेक सौंपा। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हलियापुर निवासी  सुनील प्रमाणिक व विजय रवानी को आवास निर्माण हेतू एक लाख 20 हजार का पहला किस्त 40 -40 हजार रूपए का चेक। एवं सनातन रवानी एवं नरेश रवानी को आवास की चाभी तथा फल मिठाई एवं पूजा सामग्री की टोकरी ।

निरसा मदनपुर निवासी दिव्यांग हसियर खातुन एवं शेख हसीउद्दीन के व्हील चेयर प्रदान किया।इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडे ने बताया कि झालसा के निर्देश पर जिले में 85 हजार लोगों तक विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ जिला प्रशासन के सहयोग से बीते 25 दिनों में पहुंचाया गया है। प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश अरविंद कच्छप ने बताया कि शनिवार को जिले के सभी प्रखंडों में विधिक सशक्तिकरण शिविर आयोजित किया गया है। 

जहां विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व न्यायिक पदाधिकारी लोगों के बीच सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभ प्रदान करेंगें ।इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी ,महासचिव देवी शरण सिन्हा अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शशि भूषण शर्मा, रजिस्ट्रार अर्पित श्रीवास्तव,

प्रभारी अंचल अधिकारी बलियापुर राजेश कुमार,  प्रशिक्षु प्रखंड विकास पदाधिकारी  बलियापुर  मिस सुप्रिया , ब्लॉक कोऑर्डिनेटर  (पीएमएवाईजी ) बलियापुर  रूपेश कुमार ,ग्राम प्रधान मदनपुर पंचायत निरसा  नसीमा बीबी, पीएसवी राजेश कुमार सिंह, हेमराज चौहान, पंकज वर्मा, चंदन कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

E-Paper