शो में दिखी भारत की ताकत, निवेश और आर्थिक विकास को मिलेगा बढ़ावा: रक्षा मंत्री राजनाथ

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में एशिया के सबसे बड़े डिफेंस शो ‘एयरो इंडिया शो’ का आगाज हो गया है. पांच फरवरी तक चलने वाले इस शो में भारत अपने उन विमानों की नुमाइश कर रहा है, जो स्वदेशी तकनीक से बनकर तैयार हुए हैं. शो में रूस की मदद से भारत में ही तैयार किए जा रहे सुखोई लड़ाकू विमान आसमान में गरजते दिखाई पड़ें. इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस शो में भारत की ताकत दिखी है. इससे देश में निवेश और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा.

भारत की विशाल क्षमता को प्रदर्शित करेगा ये शो- राजनाथ

शो को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, ‘’वैश्विक महामारी के कारण उत्पन्न बाधाओं के बावजूद, इस साल के आयोजन में इतनी बड़ी संख्या में प्रतिभागियों को देखकर मुझे खुशी हुई. एयरो इंडिया 2021 भारत की विशाल क्षमता और हमारे देश में डिफेंस और एयरोस्पेस के क्षेत्र में विविध अवसरों को प्रदर्शित करेगा.’’

रक्षा मंत्री ने आगे कहा, ‘’मुझे विश्वास है कि तीन दिन का ये कार्यक्रम उत्पादक और पूरा करने वाले साबित होंगे. मुझे यह भी यकीन है कि हमारी साझा दृष्टि नए संबंधों को बनाएंगे और मौजूदा संबंधों और संघों को अगले स्तर तक ले जाएंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘’मेरा मानना ​​है कि एयरो इंडिया 2021 निवेश को बढ़ावा देगा, विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र का विस्तार करेगा, उद्यमों का समर्थन करेगा, प्रौद्योगिकी के स्तर की सराहना और वृद्धि करेगा और देश के लिए आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा.’’

तेजस MK1A सबसे बड़ा ‘मेक इन इंडिया’ डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट- राजनाथ

तेजस के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर राजनाथ सिंह ने कहा, ‘’मुझे बहुत खुशी है कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को 83 नए स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) के विकास के ऑर्डर मिले हैं. भारतीय वायु सेना से तेजस MK1A का मूल्य 48000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. यह अब तक का सबसे बड़ा मेक इन इंडिया डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट है.’’

E-Paper