बैंक मैनेजर की प्रताड़ना से आजिज़ कर्जदार किसान ने की आत्महत्या

एंकर — बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर की प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर एक दलित किसान श्यामलाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि मैनेजर ने बैंक में बुलाकर कर्ज ना चुका पाने के लिए अपमानित किया था। परिजनों का आरोप है कि मैनेजर ने कहा था चाहे लटक रहो लेकिन कर्ज का पैसा तो एक महीने में जमा ही करना पड़ेगा।
इससे आहत होकर किसान ने पेड़ से फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। ग्रामीणों ने किसान का शव पेड़ से लटका देख पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है। वहीं किसान की मौत से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है, कोतवाली पिहानी इलाके का मामला।
बाईट — ग्रामीण
E-Paper