Poco के इस स्मार्टफोन ने भारत में मचाया धूम, लॉन्चिंग के कुछ ही महीने में बिक गये 10 लाख ज्यादा स्मार्टफोन

Poco M2 स्मार्टफोन को भारत में पिछले साल सितंबर माह में लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग के बाद अब तक Poco M2 स्मार्टफोन के 10 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन की बिक्री हो गयी है। साथ ही Poco भारत का तीसरा सबसे बड़ा ऑनलाइन स्मार्टफोन ब्रांड बन गया है। बता दें कि Poco स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi का स्वतंत्र ब्रांड है। कंपनी ने अपना पहला स्मार्टफोन Poco F1 को अगस्त 2018 में  लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के महज दो साल के भीतर Poco एक बड़े स्मार्टफोन ब्रांड के तौर पर उभरा है। Poco स्मार्टफोन की भारत में काफी डिमांड है। 

Poco M2 स्मार्टफोन की कीमत 

Poco M2 Pro स्मार्टफोन के 4GB + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 11,999 रुपये में है। वहीं 6GB + 64GB स्टोरेज मॉडल 12,999 रुपये में आएगा। Poco M2 Pro को नो कोस्ट EMI ऑप्शन में खरीदने का विकल्प उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही ICICI बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत का ऑफर भी दिया जा रहा है। 

स्पेसिफिकेशन्स 

POCO M2 स्मार्टफोन में 6.53 इंच की बड़ी फुल एचडी प्लस डिस्पले मिलेगी। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए POCO M2 में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया गया है। फोन में MediaTek Helio G80 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। वही ग्राफिक्स के तौर पर ARM Mali-G52 GPU का यूज किया गया है, जिसे गेमिंग के लिहाज से काफी बेहतर माना जाता है। POCO M2 में क्ववॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का है, जबकि अन्य कैमरा 8MP वाइड एंगल कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। वही माइक्रो फोटोग्राफी के लिए 5MP का माइक्रो कैमरा दिया गया है। वही सेल्फी के लिए फ्रंट में 8MP AI सेल्फी कैमरा दिया गया है।  फोन में पावरबैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी की मानें, तो इस बैटरी पैक के साथ फोन को 2 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकेगा। फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।कनेक्टिविटी की बात करें, तो POCO M2 में ब्लूटूथ 5.0, ड्यूल माइक्रोफोन, 3.5mm हेडफोन जैक, अल्ट्रा लाइनर स्पीकर के साथ आता है।

E-Paper