घर में सिर्फ दो मिनट में बनाये मग पिज़्ज़ा

आजकल बच्चो के साथ बड़े भी फास्टफूड खाने के शौकीन होते है, ऐसे में उन्हें पिज्जा, बर्गर या सैंडविच जैसी चीजें बहुत पसंद आती है और वो इन चीजों को मार्किट से मंगवा कर खाते है, पर बाहर की चीजे सेहत के लिए नुकसानदायक होती है. इसलिए आज हम आपको घर पर ही सिर्फ दो मिनट में मग पिज़्ज़ा बनाने की रेसिपी के बारे में बताने जा रहे है,

सामग्री:

मैदा- ¼ कप,बेकिंग पाउडर- ⅛th टीस्पून,बेकिंग सोडा- 1/16th टीस्पून,नमक- स्वादनुसार,ऑलिव ऑयल- 1 टेबलस्पून,दूध- 3 टेबलस्पून,पिज्जा सॉस या टोमेटो सॉस- 2 टीस्पून,मोजेरेला चीज- मुट्ठी भर,जैतून- चुटकी भर
जलापिनोस- चुटकी भर,चिल्ली फ्लेक्स- चुटकी भर,ओरिगैनो- चुटकी भर

विधि:

1- मग पिज़्ज़ा बनाने के लिए सबसे पहले माइक्रोवेव में एक कॉफी मग में मैदा,बेकिंग पाउडर, सोडा, नमक, ऑलिव ऑयल और दूध डालकर अच्छे सेमिलाकर मुलायम ढोह बना लें.

2- अब इसपर  पिज्जा सॉस या टोमेटो सॉस को डालकर अच्छे से फैलाये.

3- अब इसके ऊपर मोजेरेला चीज डाले और जैतून जलापिनोस से गार्निश  करें.

4- सजाने के बाद इसके ऊपर थोड़ा सा चिल्ली फ्लेक्स और ओरिगैनो को छिड़के.

5- अब औवन को प्रीहीट करके इसे 2 मिनट तक बेक करें.

6- लीजिये आपका कॉफी मग पिज्जा बन कर तैयार है. इसे गर्मा-गर्म सर्व करें.

E-Paper