राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार में स्टाफ नर्स के 4102 पदों पर निकली बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार की तरफ से स्टाफ नर्स के 4102 पोस्ट के लिए आवेदन मांगे गए। अप्लाई करने की अंतिम दिनांक 20 जनवरी 2021 है। जो उम्मीदवार स्टाफ नर्स के पद के लिए एलिजिबल हैं तथा आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं, वे शीघ्र ही अप्लाई करें।

पदों का विवरण:
राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार में स्टाफ नर्स के 4102 पद।

यहाँ करें ऑनलाइन आवेदन: https://shsb19.azurewebsites.net/

शैक्षणिक योग्यता:
जिन अभ्यर्थियों के पास बीएससी नर्सिंग / जीएनएम की डिग्री है केवल वही अप्लाई कर सकते हैं।

आयु सीमा:
अनारक्षित / ईडब्ल्यूएस: ऊपरी आयु सीमा 37 वर्ष है।
अनारक्षित / ईडब्ल्यूएस (महिला) / बीसी / एमबीसी (पुरुष और महिला): ऊपरी आयु सीमा 40 वर्ष है।
एससी / एसटी: ऊपरी आयु सीमा 42 वर्ष है।

आवेदन शुल्क:
आवेदन शुल्क: यूआर(UR)/ ईडब्ल्यूएस(EWS)/ बीसी(BC)/ एमबीसी(MBC): 500/- रुपए
अन्य: 250 / – रुपए

वेतनमान: 
स्टाफ नर्स के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 20000 प्रति माह वेतन प्राप्त होगा ।

ऐसे करें आवेदन:
-राज्य स्वास्थ्य सोसायटी, बिहार ऑफिशियल पोर्टल पर जाएं।
-पद का चयन करें और ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ पर क्लिक करें।
-मूल विवरण के साथ पंजीकृत करें तथा आवेदन पत्र में लॉग इन करें।
-आवेदन पत्र में विवरण भरें। स्कैन की गई तस्वीर एवं हस्ताक्षर अपलोड करें। विवरण सत्यापित करें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।
-शुल्क का भुगतान ऑनलाइन लेनदेन के जरिये करें और आगे इस्तेमाल के लिए एक एप्लिकेशन कॉन्फ़िगरेशन का प्रिंटआउट निकाल लें।

अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें: 
http://164.100.130.11:8092/shs/vacancy/2020/11-2020/Advertisement%20(1).pdf

E-Paper