दूसरे देशों के लिए कोवैक्सीन की 8.1 लाख डोज खरीदेगी सरकार

भारत सरकार दूसरे देशों को सद्भावना के तौर पर कोरोना वैक्सीन देने के लिए भारत बायोटेक से कोवैक्सीन की 8.1 लाख डोज खरीदेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को विदेश मंत्रालय से इस संबंध में भारत बायोटेक से संपर्क करने को कहा है। एक कार्यालय ज्ञापन के मुताबिक सरकार के अवर सचिव जीके पिल्लई ने फार्मास्यूटिकल विभाग के सचिव और विदेश सचिव की बैठक में अपना पक्ष रखा।

इसमें यह सामने आया कि विदेश मंत्रालय सद्भावना के तौर पर विभिन्न देशों को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की 8.1 लाख डोज मुहैया कराएगा। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि भारत बायोटेक लिमिटेड भारत में टीकाकरण अभियान के लिए सरकार को एक करोड़ डोज मुहैया करा रही है। जीएसटी छोड़कर एक डोज की कीमत 295 रुपये है।

इसमें आगे कहा गया है कि विदेश मंत्रालय 8.1 लाख डोज हासिल करने के लिए भारत बायोटेक से संपर्क कर सकता है, जो उसे उक्त कीमत पर मुहैया कराई जा सकती है।

E-Paper