इन जगहों पर परफ्यूम स्प्रे करने से दिन भर बनी रहती है खुशबू

आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है टिप्स जिससे परफ्यूम की खुशबू दिन भर बनी रहे।  दूसरों से परफ्यूम की आने वाली अच्छी सुगंध से आप इस सोच में और भी ज़्यादा डूब जाते हैं कि आखिर ऐसा क्या करने की ज़रूरत है जिससे आपके परफ्यूम की खुशबू लंबे वक़्त तक टिक सके। अगर आप भी अपने परफ्यूम की सुगंध को लंबे समय तक महसूस करना चाहते हैं तो इस बात पर गौर करना ज़रूरी है आप शरीर के किस हिस्से में स्प्रे कर रहे हैं सभी को दिनभर महकता हुआ और फ्रेश रहना पसंद है। अच्छे ब्रांड के परफ्यूम खरीदने से लेकर उसे किसी लोशन में मिक्स करके लगाने जैसे ढ़ेरों आईडिया हैं जो लंबे समय तक खुशबु बनाए रखने का वादा करते हैं। लेकिन इस दौरान ये सबसे ज़्यादा ज़रूरी बात होती है कि आप परफ्यूम अप्लाई कहां करते हैं। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा। आपके शरीर के कुछ अंग ऐसे हैं जो परफ्यूम को बेहतर ढंग से डिफ्यूज करते हैं और जिसकी वजह से आपकी बॉडी पूरे दिन महकती है।

ध्यान देने वाली बात ये है कि परफ्यूम को इन जगहों पर स्प्रे करे जैसे की कान के पीछे ऊपरी हिस्से में आप परफ्यूम स्प्रे कर सकते हैं। इस जगह पर भी परफ्यूम लंबे समय तक टिकता है। आमतौर पर ये जगह ऑयली हो जाती है जो परफ्यूम को काफी समय तक बनाए रखने में मदद करती है। आपके बेली बटन या नाभि से बहुत ज़्यादा हीट निकलती है इस वजह से ये परफ्यूम लगाने के लिए बेस्ट स्पॉट है। अगली बार आप जब कभी भी परफ्यूम का इस्तेमाल करें तब बेली बटन में लगाना ना भूलें।हम सभी कलाई पर परफ्यूम छिड़कते हैं और सोचते हैं ये एक बेहतर जगह है। लेकिन इसके मुकाबले में सही जगह है कोहनी का अंदर वाला हिस्सा। ये जगह गर्माहट पैदा करता है जिसकी वजह से आपका परफ्यूम ज़्यादा समय तक टिकता है।

E-Paper