जालंधर के मिलाप चौक के पास आइसक्रीम पार्लर में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम

शहर के मिलाप चौक से श्री राम चौक की तरफ जाते रास्ते पर स्थित बेल्जियम वेफल आइसक्रीम पार्लर दुकान पर बीती देर रात आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पानी वाली दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया।

दुकान के मालिक हितेश गुप्ता ने बताया कि देर रात को सूचना मिली थी कि उनकी दुकान में आग लगी है। वह मौके पर पहुंचे तो दमकल विभाग की गाड़ियां आग पर काबू पा रही थी। उन्होंने बताया कि आग लगने के स्पष्ट कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। जांच के बाद ही इसके बारे में पता चलेगा। आग लगने की वजह से उनका सारा कीमती सामान जलकर राख हो गया है।

फ्लाई किलर मशीन से आग लगने की आशंका

जानकारी के मुताबिक दुकान में आग लगने की आशंका फ्लाई किलर मशीन से लगी जताई जा रही है। बताया जा रहा था कि दुकान बंद करते समय दुकान के कर्मचारी उस मशीन को बंद करना भूल गए, जिसमें से स्पार्किंग हुई और फिर आग लग गई। हालांकि दुकान के मालिक हितेश बग्गा ने कहा कि उन्हें अभी इस बारे में कुछ पता नहीं है। यह भी हो सकता है कि किसी और वजह से आग लगी हो। इस बारे में जांच करवाई जाएगी।

E-Paper