अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, 6 चौपहिया वाहन और एक बाइक बरामद

एंकर — महंगे शौक को पूरा करने के लिए ऑन डिमांड चौपहिया वाहन की चोरी करने वाले एक शातिर अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है।पकड़े गए 4  शातिर चोरों के पास से पुलिस ने चोरी के 6 चौपहिया वाहन और एक बाइक बरामद की है ।शातिर चोर गिरोह के यह सदस्य पूर्वी उत्तर प्रदेश  से गाड़ियों को चोरी कर  पश्चिमी उत्तर प्रदेश  में बेचा करते थे और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की गाड़ियों को चोरी कर पूर्वी उत्तर प्रदेश में बेचा करते थे। इन जगहों पर कबाड़ियों से इनका संपर्क रहता था और कबाड़ियों की डिमांड पर यह गाड़ियों की चोरी करते थे।
वीओ –उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस के पहरे में खड़े यह शातिर चोर भूपेंद्र,उपेंद्र, जितेंद्र जनपद एटा  और सबीउल हक सीतापुर का रहने वाले है।पुलिस ने इन्हें वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शातिर चोर गिरोह के यह सदस्य गाजियाबाद के आसपास और पूर्वी  उत्तर प्रदेश में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। शातिर चोर गिरोह के सदस्य पश्चिमी उत्तर प्रदेश से गाड़ियों की चोरी करके पूर्वी उत्तर प्रदेश में और पूर्वी उत्तर प्रदेश से गाड़ियों की चोरी कर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बेचा करते थे पुलिस के मुताबिक इस वाहन चोर गिरोह का अपना एक नेटवर्क था जिनका कबाड़ियों से संपर्क रहता था और कबाडी बताते थे कि  मार्केट में किस गाड़ी की डिमांड ज्यादा है और फिर ऑन डिमांड यह शातिर चोर गिरोह के सदस्य दिल्ली एनसीआर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई जनपदों से गाड़ियों की रेकी कर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे और वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देकर  फरार हो जाते थे पुलिस के मुताबिक यह गिरोह  अभी नया है . यह लोग अपने महंगे शौक के लिए  चोरी की घटनाएं किया करते थे हाल ही में हरदोई में चोरी हुई एक बोलेरो गाड़ी की तलाश में हरदोई पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
 
बाइट — कु. ज्ञानंजय सिंह (एएसपी)
E-Paper