जमशेदपुर पहुंची कोरोना वैक्‍सीन की पहली खेप, आठ हजार 70 लोगों को लगेंगा पहला टीका

जमशेदपुर के लिए अच्‍छी खबर है। इंतजार खत्‍म हुआ। भाया रांची जमशेदपुर कोरोना वैक्‍सीन की पहली खेप पहुंच गई है। इस खेप में आठ हजार 70 डोज है। कोरोना वैक्‍सीन 16 जनवरी को पहले से तय जिले के कोरोना वैक्‍सीनेशन सेंटर पर दी जाएगी। इसके लिए रजिस्‍ट्रेशन का काम पहले ही पूरा कर दिया गया है। इनमें डॉक्‍टर और अन्‍य स्‍वास्‍थ्‍यकर्मी शामिल हैं।

पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना वैक्‍सीनेशन के लिए कुल आठ केंद्र बनाया गया है। इनमें एमजीएम मेडिकल कॉलेज, टीएमएच, सदर अस्पताल, बहरागोड़ा सीएचसी, घाटशिला सीएचसी, पोटका सीएचसी, बिरसानगर शहरी सीएचसी, पटमदा सीएचसी शामिल हैं। सभी केंद्रों पर दो चरणों में ड्राई रन ि‍किया जा चुका है ताकि वैसीनेशन में कोई चूक न हो और पूरी प्रक्रिया तय गाइडलाइन के तहत पूरी हो।

 

E-Paper