ब्रिटेन में जारी कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटों में मिले 45 हजार से ज्यादा नए केस

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़  रहे हैं. वहीं ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन ने दुनिया भर में और ज्यादा दहशत फैला दी है. नया स्ट्रेन मिलने के बाद ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण और मौत के मामलों मे तेजी से इजाफा हुआ हैं. पिछले 24 घंटों में यहां फिर तेजी से मामले बढ़े हैं. बता दें कि ब्रिटेन दुनिया का पांचवा सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित देश है.

यूके में 24 घंटों में 45,533 कोरोना के नए केस आए सामने

वर्ल्डोमीटर की रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन में बीते 24 घंटों में 45,533 कोरोना के नए केस सामने आए हैं और 1,243  लोगों की मौत हुई है. यहां अबतक 31 लाख 64 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और 83,203 लोगों कोरोना से अपनी जान गंवा चुके है. वहीं अब तक 14 लाख 6 हजार 967 लोग ठीक भी हुए हैं. फिलहाल यूके में 1,673,881 एक्टिव केस हैं.

दुनियाभर में 6.5करोड़ लोग हुए रिकवर
विश्वभर में पिछले 24 घंटे के दौरान 661,886 नए केस आए हैं और 15, 683 लोगों की मौत कोरोना से हुई. दुनियाभर में  अब तक 19 लाख से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है. अभी तक सामने आए कुल संक्रमितों का आंकड़ा 9 करोड़ 19 लाख से ज्यादा हो गया है और 6 करोड़ 58 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित रिकवर हुए हैं.

E-Paper