उत्तराखंड: काॅर्बेट के रेस्क्यू सेंटर में बनाया जाएगा हाथी बाड़ा, बीमार हाथियों का भी होगा इलाज

काॅर्बेट टाइगर रिजर्व में रेस्क्यू सेंटर बनकर तैयार हो चुका है। इसे और विस्तार दिया जा रहा है। अब रेस्क्यू सेंटर में हाथी बाड़ा बनाकर बिगड़ेल हाथियों को लाकर सुधारा जाएगा। इस योजना को शासन की स्वीकृति भी मिल चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2019 में कार्बेट पार्क के निरीक्षण के दौरान ढेला रेंज में रेस्क्यू सेंटर बनाने की घोषणा की थी। अब यह सेंटर बनकर तैयार हो चुका है। सेंटर में बीमार व घायल बाघ व गुलदारों को लाकर रेस्क्यू सेंटर में उपचार करने के बाद छोड़ा जाएगा। रेस्क्यू सेंटर में बाघों को रखने के लिए दस व गुलदारों को रखने के लिए 20 बाड़े बनाए गए हैं।

अब इसी रेस्क्यू सेंटर में हाथी बाड़ा की योजना को भी हरी झंडी मिल चुकी है। पार्क अधिकारियों के मुताबिक हाथी बाड़ा में बीमार व घायल हाथियों को लाकर उनका उपचार तो कराया ही जाएगा। साथ ही जो जंगली हाथी क्षेत्र में उत्पात मचाएगा। उसे विभाग द्वारा रेस्क्यू कर हाथी बाड़ा में स्थित बनाए गए कराल में रखा जाएगा। कराल में प्रशिक्षित महावत हाथी को कुछ दिन तक प्रशिक्षण देकर उसके व्यवहार में बदलाव लाएंगे। जब हाथी का व्यवहार पूरी तरह सामान्य हो जाएगा तो उसे फिर जंगल में छोड़ दिया जाएगा। फिलहाल अभी ढेला में दो कराल बनाए गए हैं।

E-Paper