पंजाब में किसानो ने अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले रुकवाई

पंजाब के बस्सी पठानांं में फिल्म शूटिंग करने के लिए आई टीम को भी किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा। यहां बालीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर अभिनीत फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही किसानों ने उसे रुकवा दिया। हिंदी फिल्म ‘जैरी नंबर वन’ की शूटिंग बस्सी पठानां में रविवार से शुरू होनी थी।

इस दौरान किसान आंदोलन से संबंधित युवकों ने पहुंचकर कृषि कानूनों का विरोध करते हुए केंद्र सरकार और बालीबुड के खिलाफ नारेबाजी की। इस पर फिल्म की यूनिट से संबंधित लालजीत सिंह और मनीष वालिया वहां पहुंचे और युवकों से कहा कि वह भी किसानों के साथ हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जब तक किसान संतुष्ट नहीं हो जाते वह तब तक शूटिंग नहीं करेंगे। 

किसान नेता जगजीत सिंह, गज्जन सिंह, कमलप्रीत सिंह, अमरीक सिंह, जगतार सिंह, गुरविंदर सिंह आदि ने कहा कि पंजाबी इंडस्ट्री के सभी कलाकार और अदाकार किसान आंदोलन का साथ दे रहे हैंं, लेकिन बालीबुड कलाकार अपनी फिल्मों की शूटिंग करने के लिए पंजाब तो आते हैं, लेकिन किसान आंदोलन के पक्ष में एक बार भी नहीं कुछ कहा। इस कारण उनमें रोष है। उन्होंने कहा कि जब तक यह कलाकार आंदोलन का समर्थन नहीं करते तब तक इसी तरह उनका विरोध किया जाएगा। मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे सिटी इंचार्ज बलजिंदर सिंह कंग ने प्रदर्शनकारियों के साथ बात कर उन्हें शांत करवाया। गाैरतलब है कि किसान पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से दिल्ली में धरने पर बैठे हैं।

E-Paper