दुनिया भर में पिछलें 24 घंटों में 5 लाख से ज्यादा नए केस, कुल संख्या 9 करोड़ के पार पंहुचा

चीन से शुरुआत हुई कोरोना महामारी का प्रकोप दुनिया भर में बरकार है. कोरोना से आयी तबाही ने लाखों लोगों को चपेत में लेकर मौत के घाट उतार दिया है. ये आंकड़ा लगातार बरकार है. महामारी से संक्रमितों की संख्या 9 करोड़ 6 लाख, 66 हजार 594 हो गई है. वहीं इससे मरने वालों का आंकड़ा 19 लाख 42 हजार 463 हो गया है.

पिछले 24 घंटों के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के 5 लाख से अधिक मामले दुनिया भर में दर्ज हुए है. वही, 9,183 लोगों की मौत हुई है. आपको बता दें, कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित होने वाला देश अमरेकि है. अमेरिका में महामारी से संक्रमितों की संख्या अधिक रही है. अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 22,910,140 हो गया है. वहीं, इससे मरने वालों की संख्या 3 लाख 83 हजार 242 तक जा पहुंचा है.

वहीं, भारत कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित होने वाला दूसरा देश है. देश में कोरोना के 10,467,431 मामले दर्ज हुए है. वहीं, इस महामारी की चपेट में आकर 151,198 लोगों ने अपनी जान गवांई है.

अन्य देशों के आंकड़ों की बात करें तो

ब्राजील- केस- 8,105,790, मौत- 203,140

रूस– केस- 3,401,954, मौत- 61,837

यूके- केस- 3,072,349, मौत- 81,431

फ्रांस- केस- 2,783,256, मौत- 67,750

टर्की– केस- 2,326,256, मौत- 22,807

इटली- केस- 2,276,491, मौत- 78,755

6 करोड़ से ज्यादा हुए रिकवर

हालांकि 6 करोड़ 47 लाख 91 हजार से ज्यादा लोग इस खतरनाक बीमारी से ठीक भी चुके हैं. कुल 9 करोड़ में से दो करोड़ 39 लाख 53 हजार से ज्यागा लोग अभी भी संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

आपको बता दें, 17 दिसंबर को सबसे ज्यादा 7.38 लाख केस और 16 दिसंबर को सबसे ज्यादा 13,783 लोगों की मौत हुई थी.

E-Paper