झारखंड: नक्‍सली संगठन PLFI को लगा झटका, मोदी दस्ते के दो सदस्‍य हुए गिरफ्तार

कोल्‍हान के चक्रधरपुर अनुमंडल के नक्सल प्रभावित टैबो थाना क्षेत्र में लोवाहातु जंगल के आसपास प्रतिबंधित पीएलएफआइ नक्सली संगठन के विरूद्ध चाईबासा पुलिस  ने सर्च अभियान चला कर दो नक्सलियों को धर दबोचा है।

चक्रधरपुर के  एसडीपीओ नाथू  सिंह  मीणा ने बताया कि गिरफ्तार पीएलएफआइ नक्सली 31 वर्षीय सिरका तोपनो तथा 32 वर्षीय प्रभुसहाय पूर्ति है। नक्सली सिरका तोपनो थाना टैबो के पिंगु एवं नक्सली प्रभु सहाय  लोवाहातु थाना के टैबो का रहने वाला है। गिरफ्तार नक्सली के पास पुलिस ने एक देशी बंदूक, टीवीएस मोटरसाइकिल, बॉफेंग कंपनी का एक चार्जर सहित वायरलेस सेट, 10 मोबाइल तथा प्रतिबंधित पीएलएफआइ का दो पर्चा एवं अन्य सामान बरामद किया है।

दस्‍ते की आवाजाही की सूचना पर हुई घेराबंदी

एसडीपीओ ने बताया कि चाईबासा पुलिस को 8 जनवरी को टेबो थानान्तर्गत लोवाहातु जंगल के आसपास के क्षेत्रों में प्रतिबंधित पीएलएफआइ नक्सली संगठन के मोदी उर्फ हर सिंह साण्डी पूर्ति के 8 से 10 हथियार बंद दस्ता सदस्यों के आवागमन की सूचना प्राप्त हुई थी। उक्त सूचना के आधार पर चाईबासा पुलिस एवं सीआरपीएफ 60 बटालियन ने उक्त क्षेत्र में  सघन छापेमारी अभियान   चलाया था। छापामारी के क्रम में लोवाहातु के जंगली क्षेत्र में मोटरसाइकिल से भाग रहे दो नक्सलियों को अभियान दल ने घेराबंदी कर पकड़ा था। गिरफ्तार नक्सली मोदी उर्फ हरीसिंह साण्डी पूर्ति के दस्ता के लिए  ठेकेदारों, ईट भट्ठा मालिकों से लेवी वसूलने, राशन पहुंचाने, पुलिस की गतिविधियों की सूचना देने का कार्य करते थे। दो नक्सलियों के खिलाफ टैबो थाना में केस दर्ज किया गया है।

 ये रहे अभियान में शामिल

इन दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सीआरपीएफ डी कम्पनी के सहायक कमांडेंट देशराज, बंदगांव थाना प्रभारी सुबोध सिंह मुंडा,टेबो थाना के सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार सिंह, अमृत केरकेट्टा,सीआरपीएफ 60 बटालियन के सब इंस्पेक्टर अवनीश यादव,सचिन कुमार सहित सीआरपीफ सशस्त्र बल के क्यूटएटी,  टेबो थाना सशस्त्र बल तथा बंदगांव थाना के सशस्त्र बल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

 

E-Paper