ममता के फ्री कोरोना वैक्सीन के ऐलान पर BJP ने कहा- क्रेडिट लेने की कोशिश कर रही हैं

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं लेकिन उससे पहले ही राजनीति होते नजर आ रही है। इस समय बंगाल में कोरोना वैक्सीन को लेकर सियासत गर्म हो चुकी है। आज ही बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने एक बड़ा एलान किया है। जी दरअसल उन्होंने अपने एलान में कहा कि, ‘राज्य में हर किसी को फ्री वैक्सीन देने के इंतजाम किए जा रहे हैं। कल ही ये एलान हुआ है कि 16 जनवरी से देश में टीकाकरण का काम शुरू हो जाएगा।’

अब इसी क्रम में बीजेपी ने उन पर हमला बोलना शुरु कर दिया है। अब बीजेपी ने ममता को निशाने पर लेते हुए कहा है कि, ‘ममता केंद्र सरकार के काम का क्रेडिट लेने की कोशिश कर रही हैं।’ वैसे आप जानते ही होंगे ममता सरकार को घेरने के लिए बीजेपी लगातार कोशिश में लगी हुई है। आपको पता हो तो बीते कल बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बर्धमान में रैली और रोड शो किया था। वहीं दूसरी तरफ राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने अमित शाह से मुलाकात के बाद कहा है कि ‘राज्य में आतंकी संगठन पैर पसार रहे हैं।’

अब बात करें CM ममता बनर्जी के बारे में तो उन्होंने हाल ही में कहा है कि, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारी सरकार राज्य के सभी लोगों को बिना किसी लागत के कोरोना वैक्सीन की सुविधा देने की व्यवस्था कर रही है।’ वैसे हम आपको यह भी बता दें कि बीते जनवरी को दो वैक्सीन, भारत बायोटेक कोवैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोविशिल्ड को आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी मिल चुकी है।

E-Paper