कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई ने गौहत्या विरोधी अध्यादेश पर किए दस्तखत, कांग्रेस कर रही विरोध
कर्नाटक के गवर्नर वजुभाई वाला ने गौहत्या विरोधी अध्यादेश पर दस्तखत कर दिए हैं. कर्नाटक गौहत्या रोकथाम और मवेशी संरक्षण विधेयक 2020 के नाम से पारित हुए अध्यादेश में राज्य में गायों की हत्या, तस्करी, अवैध परिवहन, गायों पर अत्याचार करने पर पूरी तरह से बैन लगाया गया है.
बता दें कि दिसंबर में कर्नाटक विधान सभा में गौहत्या विरोधी बिल पारित किया गया था. इस दौरान सदन में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया था. विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने आरोप लगाया था कि व्यवसाय सलाहकार समिति की बैठक में विधेयक पर चर्चा नहीं की गई. हमने चर्चा की थी कि नए बिलों को लागू नहीं किया जाएगा. इस दौरान सदन में विपक्षी पार्टी के सदस्यों द्वारा जमकर नारेबाजी भी की गई थी.
कांग्रेस ने आशंका जताई थी कि विधेयक पारित होने पर सांप्रदायिक आधार पर ध्रुवीकरण के लिए गलत इस्तेमाल किया जा सकता है और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा सकता है. दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कहती रही है कि विधेयक उन गायों की रक्षा के लिए है जो हिंदुओं के लिए पवित्र हैं.