पंजाब के बस्ती बावा खेल इलाके में नानी की डांट से गुस्सा होकर घर से भागी दस साल की बच्ची

शहर के बस्ती बावा खेल इलाके में रहने वाली एक दस साल की बच्ची अपनी नानी की डांट से इतना गुस्सा कर गई कि घर से भाग गई। कुछ घंटे बाद बच्ची पीसीआर कर्मियों को नकोदर चौक के पास मिली। उन्होंने बच्ची से उसका नाम पता पूछा और उसके परिजनों को ढूंढ कर उनके हवाले कर दिया। बच्ची की पहचान खुशी के रूप में हुई। पुलिस ने बच्ची को उसकी नानी गोगी के सुपुर्द किया।

गोगी ने बताया कि सुबह को बच्ची घर में शरारतें कर रही थी। उसने किसी बात पर उसे डांट दिया। कुछ देर बाद देखा तो बच्ची घर में नहीं थी। उसे काफी ढूंढा लेकिन वह नहीं मिली। रिश्तेदारों को भी फोन किया लेकिन तब भी कुछ पता नहीं चला। बाद दोपहर थाना चार की पुलिस बच्ची को लेकर उसके घर आई तो उसे पता चला कि बच्ची तो घर से भाग गई थी। थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि बच्चे पुलिस कर्मियों को रोते हुए मिली थी। जिसने अपना नाम पता बताया तो उसे उसके घर पहुंचा दिया गया।

E-Paper