झारखंड: अपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस शुरू किया ये अभियान

शहर में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए धनबाद पुलिस हर दिन वाहन चेकिंग अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत सोमवार को रणधीर वर्मा चौक रांगाटांड समेत कई जगहों पर वाहनों की चेकिंग हुई। चेकिंग के दौरान पुलिस ने चार पहिया वाहनों से काला शीशा भी हटाए। कुछ वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूल किया। नए वर्ष में पिकनिक का दौर चल रहा है ऐसे में शराब के नशे में धुत लोग भी वाहन सड़क पर दौड़ा रहे हैं। उन वाहन चालकों पर अंकुश लगाने के लिए ही एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने ट्राफिक पुलिस को कई बिंदुओं पर दिशा निर्देश जारी किए हैं। एसएसपी ने सख्त आदेश दिया है कि जो भी वाहन काला सीसा में सड़क पर दिखाई दे उन वाहन चालकों के खिलाफ ट्रैफिक नियम से संबंधित कार्रवाई करें।

एसएसपी के आदेश पर जिला भर में ट्रैफिक पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है। खासकर शराब पीकर वाहन चलानेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। हर दिन पुलिस ब्रेथ एनालाइजर उपकरण लेकर चेकिंग के लिए निकल रही है। ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश वर्मा ने बताया  कि अक्सर देखा जाता है कि नए साल की उमंग में लोग पिकनिक के लिए वाहन लेकर निकलते है, पर शराब के नशे में गाड़ी चलाते हैं। ऐसे में सड़क दुर्घटना की आशंका अधिक रहती है। यही वजह है कि ट्रैफिक पुलिस शराब पीकर वाहन चलानेवालों के खिलाफ अभियान शुरू की है।

E-Paper