फजलुल्ला की मौत के बाद पाकिस्तानी तालिबान ने नया प्रमुख किया नियुक्त

पाकिस्तानी तालिबान ने मुल्ला फजलुल्ला के स्थान पर एक धार्मिक विद्वान को अपना नया प्रमुख बनाया है। नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई की हत्या करने का आदेश देने वाला फजलुल्ला इस महीने की शुरुआत में एक अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया। 

पाकिस्तानी तालिबान के प्रवक्ता मोहम्मद खुरासानी ने आज बताया कि तहरीक – ए – तालिबान पाकिस्तान के कार्यकारी परिषद ने मुफ्ती नूर वली मसूद को अपना नया अध्यक्ष और मुफ्ती माझिम उर्फ मुफ्ती हफजुल्ला को नया उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। खुरासानी ने पहली बार स्वीकार किया कि फजलुल्लाह अफगानिस्तान के कुनार प्रांत में ड्रोन हमले में मारा गया। 

E-Paper