बीते 24 घंटों में 21,821 नए मामले आए सामने, देश में 1 करोड़ 2 लाख पहुंचे कोरोना केस

नई दिल्‍ली: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 21,821 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कुल COVID-19 मामलों की तादाद 1,02,66,674 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 26,139 मरीज रिकवर भी हुए हैं, जबकि 299 लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ा है। हालांकि देश में कोरोना का सक्रीय मामले अभी भी 3 लाख से कम बने हुए हैं।

देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 2,57,656 है, जबकि इस महामारी से रिकवर होने वाले लोगों की तादाद 98,60,280 तक पहुंच गई है। MoHFW के अनुसार, देश में कुल 1,48,738 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है। केरल में 65,572 सक्रीय मामलों की सूचना दी है, जबकि महाराष्ट्र में 54,206 सक्रिय मामले हैं। दिल्ली में 5,838 एक्टिव केस, 6,08,434 रिकवरी और 10,523 मौतें हुई हैं।

ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दे दी गई है, इसको एक “बड़ा कदम” बताते हुए AIIMS दिल्ली के निदेशक डॉक्‍टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि भारत के पास भी कुछ दिनों के अंदर COVID-19 वैक्सीन मौजूद होगी। इस बीच, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, कुल 17,20,49,274 सैम्पल्स का परीक्षण 30 दिसंबर तक COVID-19 के लिए किया गया है। इनमें से 11,27,244 नमूनों का कल टेस्ट किया गया था।

E-Paper