झारखंड: कोयला चोरी रोकने को लेकर हर परियोजना में कांटा घर स्थापित करने का महाप्रबंधकों को दिए निर्देश

बीसीसीएल, ईसीएल क्षेत्रों से कोयला का हो रहे अवैध खनन, परिवहन को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गई है। सरकार के खाते में कम राजस्व जमा होने पर खान सचिव ने भी रिपोर्ट तलब की है। उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने खनन विभाग को निर्देश दिया है कि अवैध खनन व परिवहन से कोयला का दुरूपयोग हो रही है। इसे रोकने के लिए कड़ाई से निपटना होगा। उन्होंने ईसीएल, बीसीसीएल के महाप्रबंधकों को निर्देश दिया है कि कोयला खदान व परियोजना के पास अनिवार्य रूप से कांटा घर स्थापित करने के लिए कहा है।

सात दिन के अंदर इस मामले पर   ईसीएल, बीसीसीएल, सेल प्रबंधन के साथ समीक्षा होगी। जिसमें सीआइएसएफ के भी पदाधिकारी शामिल होंगे। जिला खनन पदाधिकारी अजित कुमार ने बताया कि इस मामले में जल्द ही सभी एरिया के महाप्रबंधक को बुलाकर बैठक कर की गई कार्यवाही की समीक्षा होगी। हाल के दिनों में बिना भोजन कराए कई वाहनों को दूसरे जगह पर कोयला गिराते पकड़ा गया है । समीक्षा में पाया गया कि सीधे परियोजना से निकल कर चोरी का कोयला दूसरे स्थान पर जा रहा था इसलिए परियोजना क्षेत्र में ब्रैकेटिंग और घंटाघर बनाने को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं, ताकि परियोजना क्षेत्र से हो रही कोयला चोरी और परिवहन को रोका जा सके।

E-Paper