सीएम ममता ने पीएम मोदी पर लगायें संगीन आरोप, बंगाल गवर्नर ने किया पलटवार

जैसे-जैसे बंगाल विधानसभा चुनाव के दिन पास आ रहे हैं, वैसे-वैसे ही बंगाल की सियासत में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. पहले पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल सरकार ‘पीएम किसान सम्मान निधि योजना’ के बीच में अवरोध बन रही है. केवल बंगाल के किसानों को ही केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का फायदा नहीं मिल रहा है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बनर्जी ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री किसानों के मुद्दे पर झूठ बोल रहे हैं.

सीएम ममता ने कहा कि, ‘जब हम केंद्र सरकार की कई सारी योजनाओं को राज्य में लागू कर रहे हैं. ऐसे में किसानों के हित की योजना को बंगाल में लागू न करने की बात बेतुकी है. हमारे किसान भाई-बहन कृषि कानूनों के खिलाफ सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं. उनकी समस्याओं को सुनने की जगह पीएम आधे-अधूरे तथ्यों और झूठ के जरिए लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. केंद्र की भाजपा सरकार राज्यों के साथ सहयोग नहीं कर रही है, बल्कि तुच्छ सियासी फायदों के लिए प्रोपेगेंडा करने में ही व्यस्त है.”

इस मुद्दे पर बंगाल के गवर्नर ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि ”अब तक पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत भारत के प्रत्येक किसान को 6000 रुपये प्रति वर्ष के हिसाब से अब तक 14,000 रुपये मिल चुके हैं. पश्चिम बंगाल में 73 लाख किसानों को ये फायदा नहीं मिला है. मैंने लगातार सीएम का ध्यान इस तरफ आकर्षित किया है.”

E-Paper