छत्तीसगढ़: लकी ड्रा में आईफोन जीतने का झांसा देकर मेडिकल छात्रा की आनलाइन ठगी, खाते से 88 हजार रुपये किये गायब

पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज में एमबीबीएस छात्रा आनलाइन ठगी की शिकार हो गई। शातिर ठग ने उसके खाते से 88 हजार रुपये उड़ा लिए। छात्रा को इनाम में आईफोन जीतने का झांसा दिया गया था। उसके बाद के जीएसटी और प्रोसेसिंग फीस के नाम पर उससे 88 हजार जमा करवा लिए। उसके बाद भी फोन की डिलीवरी नहीं मिली। छात्रा ने उन नंबरों पर काल किया, जिससे उसे बार-बार काल आ रहे थे।

मगर, उसे कोई जवाब नहीं मिला और फोन बंद होने पर छात्रा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। मौदहापारा थाना पुलिस के अनुसार, मेडिकल कालेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही छात्रा न्यू गर्ल्स हास्टल में रहती है। उसके पास एक फोन आया और कहा कि उसने अमेजन की दिवाली शापिंग के लकी ड्रा में आपने आईफोन जीता है।

उन्हें यह फोन पाने के लिए गूगल पर से 4,999 का भुगतान करना होगा। इसके बाद उन्हें फोन आया कि जीएसटी और फोन क्लेम के लिए रकम जमा करनी होगी। उसने अलग-अलग किस्तों में 11,999 और 12,000 रकम भी जमा कर दी। इसके बाद अमाउंट में छात्रा के खाते से 59,012 निकाले गए। ऐसे छात्रा के खाते से 88 हजार पार कर दिए गए।

बताते चलें कि इस तरह की साइबर ठगी का यह पहला मामला नहीं है। इनामी कूपन जीतने, गिफ्ट भेजने, क्रेडिट लिमिट बढ़ाने और बैंक खाता सीज होने के नाम पर ठग लोगों को फोन करके अपनी बातों में फंसा लेते है। साइबर पुलिस और साइबर विशेषज्ञ लगातार लोगों को समझा रहे हैं कि अनजान नंबर से फोन आने पर उसका जवाब न दें और ठगों के झांसे में न आएं।

E-Paper