सुबह के ब्रेकफास्ट में बनाएं टेस्टी एगलेस बनाना ब्रेड

कुछ लोगों को सुबह के नाश्ते में चाय के साथ  सिंपल ब्रेड पर फ्रूट जैम लगाकर खाना पसंद होता है. पर अगर आप रोज एक तरह की ब्रेड खा खा कर बोर हो चुके हैं तो आज हम आपके लिए एगलेस बनाना ब्रेड की रेसिपी लेकर आए हैं. यह खाने में बहुत टेस्टी होती है और आप इसे आसानी से घर में बना सकते हैं. 

सामग्री 

केले- 3 ,चीनी-  ¾ कप ,तेल या मक्खन- ½ कप,वेनिला एक्सट्रेक्ट- 1 टीस्पून ,मैदा- ¾ कप,गेहूं का आटा- ¾ कप  ,बेकिंग पाउडर- 1 टीस्पून ,बेकिंग सोडा- 1 टीस्पून ,दालचीनी पाउडर- ¼ टीस्पून ,नमक- चुटकीभर ,अखरोट- ½ कप

विधि

1- एगलेस बनाना ब्रेड बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरे में केले के टुकड़े और चीनी डालकर मैश कर ले. अब इसमें तेल और वनीला एक्सट्रेक्ट डालें. 

2- अब एक कटोरी में मैदा, गेहूं का आटा, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा, दालचीनी पाउडर और नमक डालकर  मिक्स करें. 

3- अब इसमें मैश किए हुए केले में डालकर अच्छे से मिलाएं. अब इसमें अखरोट डालकर मिक्स करें. 

4- अब इसे ब्रेड मोल्ड में डालकर ओवन में 180 सेंटी ग्रेट पर 40 मिनट तक बेक करें. अब इसे ओवन से निकालकर  स्लाइस में काटे. अगर आप इतने लंबे समय तक फ्रेश बनाए रखना चाहते हैं तो इसे एयरटाइट कंटेनर में बंद करके रखें.

5- लीजिए आपका एगलेस बनाना ब्रेड बनकर तैयार है. इसे सुबह के नाश्ते में सर्व करें.

E-Paper