बस कपूर से करें छोटा सा उपाय, खुल जाएगी आपकी किस्मत

हिंदू धर्म में कोई भी पूजा या अनुष्ठान कपूर के बिना पूरी नहीं मानी जाती है। पूजा के अलावा कपूर कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को भी दूर करने में काम आता है। इसके नियमित प्रयोग से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। वास्तु एवं ज्योतिष शास्त्र में भी इसके महत्व और उपयोग के बारे में बताया गया है।

बिगड़े काम बनाए
वास्तु के अनुसार, आपके कठिन प्रयासों के बाद भी काम नहीं बनते हों,काम होते होते रुक जाते हों तो एक चांदी की कटोरी में नियमित रूप से लौंग और कपूर जलाकर इसे पूरे घर में घुमाएं। इससे जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होंगी और बिगड़े काम भी बनने लगेंगे।

नकारात्मक ऊर्जा होगी दूर
घर में वास्तुदोष होने के कारण घर की सुख-शांति भंग होती है जिससे कलह का माहौल रहता है। दुकान या प्रतिष्ठान में वास्तुदोष होने से हमेशा घाटा होता रहता है। घर या प्रतिष्ठान में वास्तुदोष व नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए कपूर की गोलियां रखें। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा  तो दूर होगी और धन लाभ भी होगा।

वातावरण होता है शुद्ध
घर में पूजा-पाठ के समय कपूर जलाने से, इसका सुगंधित धुआं वातावरण में फैलता है। जिससे वातावरण में मौजूद बैक्टीरिया आदि खत्म हो जाते हैं और हवा शुद्ध होती है। वहीं सर्दी के दिनों में कपूर का प्रयोग ऊनी कपड़ों को कीड़े-मकोड़े आदि से सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है।

स्वास्थ्य में लाभकारी
कपूर की सुगंध शरीर तथा दिमाग दोनों को अच्छा रखती है। अगर अनिद्रा की समस्या आपको तंग करती है, तो कपूर के तेल की खुशबू दिमाग को शांत रखने और बेहतर नींद लाने में असरदार है। इसके लिए कपूर के तेल की कुछ बूंदों को सोते समय अपने तकिए पर लगाएं। इससे दिमाग को ताजगी मिलेगी और नींद अच्छी आएगी।

बंद नाक और खुजली में मददगार
सर्दियों में बंद नाक, सांस लेने में तकलीफ और छींक आने जैसी समस्याएं परेशान करती हैं। कपूर इस समस्या से छुटकारा दिलाने वाला बेहतरीन विकल्प है। गर्म पानी में कपूर डालकर भाप लेने से इनसे छुटकारा मिलता है। तेल में कपूर मिलाकर लगाने से सिर की त्वचा में रक्त प्रवाह बढ़ता है, बालों को मजबूती मिलती है। यदि  दाद, खाज, खुजली की समस्या है, तो कपूर को गोले के तेल में मिलाकर त्वचा पर लगाने से लाभ होता है। 

धन लाभ के अवसर मिलेंगे
यदि आपका पैसा कहीं फसा हुआ है या कमाई से अधिक खर्च  हो रहा है, तो लाल गुलाब के फूल में कपूर का एक टुकड़ा रखें और कपूर को जलाकर फूल को देवी दुर्गा को अर्पित करें, धन लाभ होगा। आपको लगता है कि फिजूल खर्चा हो रही है, तो शाम के समय कपूर का दीपक जलाए और सारे घर में घुमाएं। अंत में मां लक्ष्मी की आरती करते हुए घर के मंदिर में स्थापित कर दें। ऐसा करने से माँ लक्ष्मी जी की कृपा होगी।

पितृदोष होगा दूर
ज्योतिष के अनुसार पितृदोष या राहु-केतु के बुरे प्रभाव को दूर करने के लिए रोजाना घर में कपूर जलाएं। आकस्मिक दुर्घटना से बचने लिए शाम की पूजा के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ करें और उसके बाद कपूर में लौंग डालकर आरती करें। यदि भाग्य साथ नहीं दे रहा, तो अपनी किस्मत को चमकाने के लिए नहाते समय पानी में कपूर के तेल की कुछ बूंदों को डालकर नहाएं। ऐसा करने से शरीर को सकारात्मक ऊर्जा मिलने के साथ-साथ आपका भाग्य भी अच्छा होगा ।

E-Paper