India vs Australia Test Match: टीम इंडिया का हुआ बुरा हाल, 31 रन पर गिरे 9 विकेट

टेस्ट क्रिकेट में भारत अपने इस फॉर्मेट में अब तक के सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट होने की कगार पर है. भारत के 31 रन पर 9 विकेट गिर चुके हैं. जोश हेजलवुड और पैट कमिंस भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे. हेजलवुड ने 5 और कमिंस ने 4 विकेट झटके. टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट होने की बात करें तो यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है. 1955 में न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 26 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. इसके बाद साउथ अफ्रीका का नंबर आता है जो टेस्ट क्रिकेट में 30, 35, 36 रनों का ऑलआउट हो चुकी है. 

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का कहर जारी है. जोश हेजलवुड ने ऋद्धिमान साहा (4) और रविचंद्रन अश्विन (0) को आउट कर भारत के 26 रन पर 8 विकेट गिरा दिए हैं. ऑस्ट्रेलिया पर भारत की कुल बढ़त 79 रनों की हो गई है.

17 ओवर खत्म होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 24 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. ऋद्धिमान साहा (4 रन) और हनुमा विहारी (1 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया पर भारत की बढ़त 77 रनों की हो गई है. (पैट कमिंस – 4 विकेट, जोश हेजलवुड – 2 विकेट). टीम इंडिया के विकेट्स-  1. पृथ्वी शॉ – बोल्ड पैट कमिंस – 4 रन, 2. जसप्रीत बुमराह – कॉट एंड बोल्ड पैट कमिंस- 2 रन, 3. चेतेश्वर पुजारा – कैच पेन बो. कमिंस- 0 रन, 4. मयंक अग्रवाल – कैच पेन बो. हेजलवुड – 9 रन, 5. अजिंक्य रहाणे – कैच पेन बो. हेजलवुड – 0 रन, 6. विराट कोहली – कैच ग्रीन बो. कमिंस – 0 रन.

15 ओवर खत्म होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 19 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. ऋद्धिमान साहा (0 रन) और हनुमा विहारी (0 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया पर भारत की बढ़त 72 रनों की हो गई है. (पैट कमिंस – 4 विकेट, जोश हेजलवुड – 2 विकेट). टीम इंडिया के विकेट्स-  1. पृथ्वी शॉ – बोल्ड पैट कमिंस – 4 रन, 2. जसप्रीत बुमराह – कॉट एंड बोल्ड पैट कमिंस- 2 रन, 3. चेतेश्वर पुजारा – कैच पेन बो. कमिंस- 0 रन, 4. मयंक अग्रवाल – कैच पेन बो. हेजलवुड – 9 रन, 5. अजिंक्य रहाणे – कैच पेन बो. हेजलवुड – 0 रन, 6. विराट कोहली – कैच ग्रीन बो. कमिंस – 0 रन.

19 रन के स्कोर पर भारत के 6 विकेट गिर चुके हैं. पैट कमिंस ने कप्तान विराट कोहली को आउट कर भारत का छठा विकेट गिराया. पैट कमिंस की गेंद पर विराट कोहली कैमरन ग्रीन को कैच थमा कर आउट हो गए. विराट कोहली 4 रन बनाकर आउट हुए.

15 रन के स्कोर पर भारत की आधी टीम लौट गई है. जोश हेजलवुड ने अजिंक्य रहाणे को आउट कर भारत का पांचवां विकेट गिराया. जोश हेजलवुड की गेंद पर अजिंक्य रहाणे भी विकेट के पीछे टिम पेन को कैच थमा कर आउट हो गए. अजिंक्य रहाणे शून्य पर आउट हुए.

15 रन के स्कोर पर भारत के 4 विकेट गिर चुके हैं. जोश हेजलवुड ने मयंक अग्रवाल को आउट कर भारत का चौथा विकेट गिराया. जोश हेजलवुड की गेंद पर मयंक अग्रवाल विकेट के पीछे टिम पेन को कैच थमा कर आउट हो गए. मयंक अग्रवाल 9 रन बनाकर आउट हुए. 

9 ओवर खत्म होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 15 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. चेतेश्वर पुजारा (0 रन) और मयंक अग्रवाल (9 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया पर भारत की बढ़त 68 रनों की हो गई है. (पैट कमिंस- 2 विकेट). टीम इंडिया के विकेट्स-  1. पृथ्वी शॉ – बोल्ड पैट कमिंस – 4 रन, 2. जसप्रीत बुमराह – कॉट एंड बोल्ड पैट कमिंस- 2 रन.

पैट कमिंस ने भारत को दूसरा झटका दिया. पैट कमिंस की गेंद पर नाइट वॉचमैन बुमराह वापस उन्हीं को कैच दे बैठे. 15 रन के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिरा. 

E-Paper