भारत में लांच हुई कीमती Xiaomi Mi QLED TV, जानें नए फीचर्स

Xiaomi Mi QLED TV 4K का 55 इंच की QLED Ultra HD स्क्रीन वाला टीवी आज यानी 16 दिसंबर को भारत में लॉन्च हो गई है. कंपनी ने इस टीवी की कीमत 54,999 रुपये रखी है. खास बात ये है कि एंड्रॉयड TV और पैचवॉल-पावर्ड Mi QLED TV 4K भारत में Mi की पहली QLED TV है. भारत में Xiaomi की ये टीवी 21 दिसंबर दोपहर 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध कराई जाएगी. इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट, mi.com, Mi होम स्टोर्स और विजय सेल्स जैसे दूसरे रिटेल स्टोर में होगा.

54,999 रुपये की कीमत के साथ भारत में Xiaomi की ये सबसे महंगी टीवी है. TCL और OnePlus जैसे ब्रांड के Qled टीवी की कीमत 60,000 रुपये के करीब है. आइए जानते हैं TV के फीचर्स.. इस टेलीविजन में 3840×2160 पिक्सल का रेजोलूशन है. अभी ये सिर्फ 55 इंच में उपलब्ध है. ये डॉलबी विजन फॉरमैट को भी सपोर्ट करता है.

क्या होंगे फीचर

Mi QLED TV 4K में 55 इंच का अल्ट्रा HD(3840×2160) QLED स्क्रीन के साथ HLG, HDR10, HDR10+ और Dolby Vision सहित कई HDR फॉरमैट होंगे. यह टीवी एंड्रॉयड 10 पर चलेगा. एंड्रॉयड वर्जन पर चलने वाला यह पहला लेटेस्ट लॉन्च है. हालांकि यह गूगल टीवी लॉन्चर पर काम नहीं करेगा.  Mi QLED TV 4K में दो HDMI पोर्ट्स और दो USB पोर्ट्स  दिए गए हैं. Bluetooth 5 और HDMI eARC का सपोर्ट भी इस टीवी में दिया गया है.

इस टीवी में 2GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ MediaTek MT9611 क्वॉड कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसमें सिक्स-स्पीकर सिस्टम मौजूद है, इनका टोटल आउटपुट 30W है. इनमें से चार फुल रेंज ड्राइवर्स और दो ट्वीटर्स हैं.  साथ ही इसमें इन-बिल्ट क्रोमकास्ट और क्विक वेक फंक्शन भी मौजूद है.

E-Paper