सर्दियों के मौसम में बनायें, बथुआ-आलू की गरमा-गरम कचौडियाँ, आयेगा मजा

सर्दियों का मौसम है. इनमें गरमा-गरम कचौड़ियां खाने को मिल जाएं तो क्‍या बात है. अगर आप भी कचौड़ियां खाने का मन बना रहे हैं, तो इस बार बथुआ-आलू की मसाले वाली कचौड़ियां बनाइए. यह खाने में बहुत ही स्‍वादिष्‍ट होती हैं और इनको बनाने का तरीका भी बेहद आसान है. बथुआ की यह कचौड़ियां सेहत के लिए भी बहुत अच्‍छी होती हैं. तो इस बार जब कुछ चटपटा खाना हो, तो इसे जरूर ट्राय करें. आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका-

बथुआ-आलू की कचौड़ियां बनाने के लिए सामग्री:

  • बथुआ 250 ग्राम
  • चार कटोरी आटा
  • तीन बड़े आलू
  • एक छोटा चम्मच जीरा
  • नमक स्‍वादानुसार
  • एक छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • एक चुटकी हींग
  • तेल तलने के लिए

बथुआ-आलू की कचौड़ियां बनाने की विधि:

बथुआ को साफ करके इसके पत्ते धोकर काट लें और इन्‍हें फिर कुकर में डाल कर तेज़ आंच पर उबाल लें. कुछ देर बाद उबले बथुए को निकाल लें ओर इसे ठंडा होने दें. अब इस बथुए को पानी से निकाल कर इसे आटा, नमक, हींग, जीरा के साथ गूंथ लें. फिर दूसरे बर्तन में उबले आलुओं को मैश कर लें. अब इसमें लाल मिर्च और नमक मिला लें. अब आटे की लोइयां बना लें. फिर इन्‍हें कटोरी के शेप में बना कर इनमें मैश किए हुए आलू को भर लें और इनका मुंह बंद कर दें. इसके बाद इन्‍हें हल्‍के हाथ से बेल कर रख लें. फिर तेल डालें और कड़ाही गैस पर रखें और आंच तेज कर दें. जब तेल अच्‍छी तरह गरम हो जाए तो आंच हल्‍की कर दें और अब कड़ाही में एक एक करके बेली हुई कचौड़ियां डालें. जब यह अच्‍छी तरह सिक जाएं तो इन्‍हें निकाल लें.

E-Paper