पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार नौवें दिन कोई नहीं बदलाव, जानें अपडेट

शेयर बाजार बुधवार को गुलजार रहा. आज सेंसेक्स-निफ्टी ने रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल की. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 403.29 अंकों की तेजी के साथ 46,666.46 पर बंद हुआ. पेट्रोल-डीजल के रेट में लगातार नौवें दिन कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल 83.71 रुपये पर तो डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा. कच्च तेल के दाम में हल्की मजबूती देखी गयी है. 

फ्यूचर एंटरप्राइजेज ने बुधवार को कहा कि सितंबर 2020 को समाप्त तिमाही के दौरान परिचालन आय कम रहने के चलते उसका शुद्ध घाटा 320.56 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि में 21.78 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया था.

माइनिंग क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वेदांता ग्रुप ने BPCL में सरकार की 52.98% हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए EoI दिया है. यही नहीं, वेदांता ने BPCL के अधिग्रहण के लिए 8 बिलियन डॉलर यानी करीब 59,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है.

एसबीआई रिसर्च ने भी भारत के जीडीपी ग्रोथ अनुमान में सुधार किया है. एसबीआई इकोरैप रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि वित्त वर्ष 2021 में जीडीपी ग्रोथ -7.4 फीसदी रहेगी यानी इसमें 7.4 फीसदी की गिरावट आएगी. इसके पहले के अनुमान में एसबीआई ने जीडीपी में 10.9 फीसदी की गिरावट होने का अनुमान जाहिर किया था. 

हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में खुला है. सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 310 अंकों की तेजी के साथ 46,573 पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 96 अंकों की तेजी के साथ 13,663.10 खुला.

E-Paper