बड़ी खबर पंजाब में कोरोना से फिर हुई 19 मौतें, हरियाणा में संक्रमितों के दोगुना हुए ठीक

चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना से मौतों के आंकड़ों में कोई गिरावट नहीं आ रही है। मंगलवार को राज्य में कोरोना संक्रमण से 19 लोगों की जान चली गई। इसके साथ ही सूबे में वायरस से मरने वालों की संख्या 5117 पहुंच गई है। इसके अलावा 409 नए मामले भी सामने आए हैं। राज्य में अब तक 161053 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक पंजाब में संदिग्ध मामलों की संख्या 3558306 पहुंच गई है। इनमें पॉजिटिव मरीजों की संख्या 161053 दर्ज की गई है। 149434 लोग ठीक हो चुके हैं। सांस लेने में परेशानी होने पर 127 संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। 19 लोगों की हालत गंभीर होने पर वेंटिलेटर पर रखा गया है। 

संक्रमण से मौतों के मामले में लुधियाना पहले स्थान पर बना है। यहां अब तक सबसे ज्यादा 941 लोग संक्रमण से मौत का शिकार हो चुके हैं। जालंधर में 608 और पटियाला में 458 लोग संक्रमण से दम तोड़ चुके हैं। मंगलवार को बरनाला में 1, बठिंडा में 1, फाजिल्का में 1, गुरदासपुर में 1, जालंधर में 3, लुधियाना में 5, मानसा में 1, एसएएस नगर में 4, पटियाला में 1, रोपड़ में 1 मरीज की मौत हो गई। 

हरियाणा : नए संक्रमितों से दोगुने मरीज ठीक, 18 की मौत
हरियाणा में कोरोना से रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों में सूबे में नए संक्रमितों से दोगुने मरीज ठीक हुए। प्रदेश में 822 नए मरीज मिले तो वहीं 1680 मरीज ठीक भी हुए। मगर इस संक्रमण की वजह से 18 और मरीजों ने दम तोड़ दिया। जबकि 256 मरीजों की हालत नाजुक बनी है।

गुरुग्राम में एक, फरीदाबाद में एक, हिसार में तीन, यमुनानगर में एक, सिरसा में एक, भिवानी में तीन, झज्जर में दो, फतेहाबाद में एक, जींद में दो व चरखी दादरी में तीन लोगों की मौत संक्रमण से हुई है। मरने वाले मरीजों की कुल संख्या 2751 हो गई है। हरियाणा में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 254207 हो गई है। जिसमें 243224 मरीज ठीक हो गए हैं।

8232 मरीज अभी भी वायरस से ग्रस्त हैं। संक्रमण से रिकवरी रेट बढ़कर 95.68 प्रतिशत पहुंच गया है। संक्रमण की दर घटकर 6.31 प्रतिशत है। मृत्यु दर 1.08 प्रतिशत पर स्थिर है।  प्रदेश में स्वास्थ्य महकमे ने एहतियातन 269680 मरीजों को मेडिकल सर्विलांस में रखा है। 15888 संदिग्ध मरीजों की सैंपल रिपोर्ट का इंतजार है।

E-Paper