ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ खोला मोर्चा

ज्ञापन सौप लगाया राशन न देने का आरोप
एंकर-गरीबो का निवाला डकार रहे कोटेदार के खिलाफ सैकड़ो।ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर लिखित रूप से शिकायत जिलाधिकारी के कार्यालय आकर की ग्रामीणों ने शिकायती पत्र देकर बताया कि कोटेदार की दबंगई से ग्रामीणों बहुत परेशान है।और राशन मांगने पर ग्रामीणों के कार्ड जमाकर उनको भागा देता है।
वीओ—तहसील शाहाबाद के ब्लाक पिहानी के ग्राम रामपुर कोड़ा से आये आज सैकड़ो ग्रमीणों ने जिलाधिकारी के कार्यालय बाहर खड़े होकर कोटेदार राधेश्याम के खिलाफ राशन न देने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की साथ ही शिकायती पत्र जिलाधिकारी को सौप कर बताया कि कोटेदार की दबंगई से ग्रामीण काफी परेशान है।जिस कारण कोटेदार ने करीब 4 माह से राशन का वितरण नही किया।और गरीब परिवार के लिये सरकार की तरफ से जीवनयापन करने के लिये आने वाले राशन को सीधे बाजार में जाकर बेच देता है।।
बाइट—ग्रामीण
E-Paper