देश में 1 करोड़ के नजदीक कोरोना मामला, पिछले एक दिन में 26 हजार से ज्यादा नए केस

नई दिल्‍ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में बुधवार को कोरोना के 26,382 नए मामले दर्ज किए है, जिसके बाद देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 99,32,548 हो गई है। इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या के साथ राष्ट्रीय वसूली दर अब 95.21% हो गई है।

पिछले 24 घंटों में कोरोना से देशभर में करीब 387 नई मौतों के साथ कोरोनो वायरस महामारी से मौतों का आंकड़ा बढ़कर 1,44,096 हो गया है। दूसरी तरफ भारत में कुल डिस्चार्ज/ठीक होने के मामले पिछले 24 घंटों में 33,813 हैं, जिसके साथ ही 94,56,449 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना की मृत्यु दर 1.45% है।

देश में कुल सक्रिय मामले 3,32,002 हैं, जिनमें कुल केसलोड का 3.34% शामिल है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, 15,66,46,280 नमूनों का परीक्षण 15 दिसंबर तक किया गया है, जिनमें से मंगलवार को 10,85,625 परीक्षण किए गए थे।

इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, पांच राज्यों – उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, केरल और महाराष्ट्र – देश में कुल 19% कोरोना के सक्रिय मामलों के लिए जिम्मेदार हैं।

भारत के कोरोना वायरस टैली ने 7 अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख का आंकड़ा पार किया था। यह 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, और 20 नवंबर को 90 लाख को पार कर गया।

E-Paper