आईआरसीटीसी ने फिर से शुरू की आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन, जानें पूरी डिटेल

नई दिल्लीः पटना में आईआरसीटीसी के रीजनल मैनेजर राजेश कुमार और अधिकारी अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार के पर्यटकों के विशेष मांग पर पुनः आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

यह ट्रेन 31 जनवरी को बिहार के रक्सौल से खुलेगा और सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुज़फ़्फ़रपुर, पटना मोकामा किउल, आसनसोल होते हुए तिरुपति बालाजी, मदुरई, रामेश्वरम कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम, और पूरी होते हुए 13 फरवरी 2021 को वापस लौटेगी। पूरी यात्रा 13 रात और 14 दिन की होगी और इसका कुल किराया सभी कर सहित 13230 रुपये होगा।

इस यात्रा में पर्यटकों को स्लीपर क्लास से यात्रा शाकाहारी भोजन, घूमने के लिए बस, रहने के लिए धर्मशाला, प्रत्येक कोच में स्कियुरिटी गार्ड, एवं टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेगा। कोविड गाइड लाइंस का भी पालन किया जाएगा।

E-Paper