राज्यमंत्री ने की योग दिवस पर कार्यक्रम में शिरकत, हर्बल पार्क का किया उद्घाटन

-जनपद में जगह जगह हुआ योग शिविर का आयोजन
हरदोई में आज योगा दिवस पर स्वतंत्र राज्य मंत्री अनिल राजभर सैनिक कल्याण और होमगार्ड ने हर्बल पार्क का उद्घाटन किया। और गांधी भवन में जनमानस के साथ योग कर स्वस्थ प्रसन्नचित और विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में लोगों को संकल्प दिया।
वीओ—-योगा दिवस पर भारी संख्या में अधिकारी राजनीतिक  पृष्ठ भूमि से जुड़े लोग अधिवक्ता डॉक्टर और समाज के गरीब तबके से जुड़े लोगों ने भी  योगा किया। हर्बल पार्क का उद्घाटन भी गांधी भवन के प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने कहा की योग और प्राकृतिक चिकित्सा  अपनाने से स्वस्थ जीवन और शांतचित प्राप्त होता है। इसीलिए उन्होंने किसानों से उनकी आमदनी दुगनी करने की दिशा में प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प को सिद्ध करने के लिए जड़ी बूटियों की खेती अपनाने के लिए भी सुझाव दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी पुलकित खरे पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र और मुख्य विकास अधिकारी आनंद सिंह के अतिरिक्त कई गणमान्य लोग ने भी योग किया।
बाइट–अनिल राजभर सैनिक कल्याण एवं होमगार्ड विभाग राज्यमंत्री योगी सरका
E-Paper